मोदी सरकार के मंत्री अठावले ने कहा, मिलेंगे 15 लाख: प्रेस रिव्यू

अठावले

इमेज स्रोत, FACEBOOK

प्रधानमंत्री के 2014 के चुनाव वादों पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री और एनडीए में सहयोगी रामदास अठावले ने कहा है कि लोगों के बैंक खाते में 15 लाख रुपए आएंगे.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक उन्होंने कहा कि 15 लाख रुपए एक बार में नहीं आ जाएंगे, वो धीरे-धीरे लोगों को मिलेंगे.

उन्होंने कहा कि सरकार के पास ज़्यादा पैसा नहीं है और आरबीआई से पैसा मांगा गया था, लेकिन वो पैसा दे नहीं रही है.

अठावले के मुताबिक वादा पूरा करने में कुछ तकनीकी मुश्किलें आ रही हैं, "लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बहुत ही सक्रिय प्रधानमंत्री हैं और उनके कार्यकाल में लोगों की कई समस्याएं दूर हुई हैं."

पाकिस्तानी रुपया

इमेज स्रोत, Getty Images

पाकिस्तान ने आईएमएफ़ से मांगी मदद

आर्थिक संकट से उबरने के लिए पाकिस्तान कई दिनों से अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ़) से मदद की गुहार लगा रहा है.

लेकिन बेलआउट पैकेज के लिए अमरीका पाकिस्तान के सामने कुछ शर्ते रख सकता है. ये जानकारी अमरीका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम ना बताने की शर्त पर दी है.

हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर के मुताबिक अमरीका कह सकता है कि पाकिस्तान को आईएमएफ़ से पैकेज तभी मिलेगी जब वो:

  • चरमपंथियों की टेरर फंडिग की समस्या से निपटेगा
  • अफगानिस्तान के शांति समझौते में और सहयोग करेगा
  • बेलआउट से मिले पैसे का इस्तेमाल चीन का कर्ज़ चुकाने के लिए नहीं करेगा

आईएमएफ़ में अमरीका का शेयर 17% है, इसलिए वो इससे जुड़ी शर्ते तय कर सकता है.

पाकिस्तान ने आईएमएफ़ से करीब 8 से 12 डॉलर बीलियन का बेलआउट पैकेज मांगा है, जिसपर जनवरी तक फैसला होने की उम्मीद है.

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, EPA

'99% चीज़ें18% या इससे कम के दायरे में आएंगी'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनावों से पहले जीएसटी में राहत के संकेत दिए हैं.

टाइम्स ऑफ इंडियाअखबार के मुताबिक उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार 99% वस्तुओं को जीएसटी के 18% या उससे कम के स्लैब में लाने के लिए काम कर रही है.

उनका कहना है कि जीएसटी का 28% का स्लैब सिर्फ एक फीसदी लग्ज़री उत्पादों के लिए होगा.

प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में कहा, "जीएसटी से पहले देश में केवल 65 लाख उद्यम ही पंजीकृत थे, जिसमें 55 लाख की बढ़ोतरी हुई है."

राहुल गांधी

इमेज स्रोत, PTI

राहुल गठबंधन के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नहीं: अखिलेश

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने साफ कर दिया है कि राहुल गांधी की प्रधानमंत्री पद की उम्मीवारी से वो सहमत नहीं हैं.

अमर उजाला के मुताबिक अखिलेश ने मंगलवार को कहा, अगर कोई ऐसा विचार दे रहा है तो ज़रूरी नहीं है कि गठबंधन की भी यही राय हो.

डीएमके प्रमुख एम के स्टालिन ने दो दिन पहले राहुल गांधी की प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी का समर्थन किया था.

अखिलेश ने कहा कि महागठबंधन की बात चल रही है, लेकिन अबतक इसने कोई मूर्त रूप नहीं लिया है. इसलिए इस तरह के प्रस्ताव ज़्यादा मायने नहीं रखते.

किसान कर्ज़

इमेज स्रोत, EPA

'हर किसान का कर्ज़ माफ कराकर रहेंगे'

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में किसानों का कर्ज़ माफ करने के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर दबाव बढ़ा दिया है.

द हिंदू की ख़बर के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी और विपक्ष के दूसरे दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दबाव डालकर पूरे देश के किसानों का कर्ज़ माफ करवाएंगे.

राहुल ने कहा, हम प्रधानमंत्री मोदी को ना बैठने देंगे और ना सोने देंगे.

इस मौके पर राहुल ने रफाल मामले में जेपीसी की मांग भी दोहराई.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)