विधान सभा के लिए वोटों की गिनती के दौरान दुनिया रुकी नहीं थी

वोटो की गिनती

इमेज स्रोत, Getty Images

पांच राज्यों में हुए चुनाव के वोट गिने जा रहें हैं और देशभर की निगाहें आने वाले नतीजों पर टिकी हुई है.

लेकिन ऐसा तो नहीं है कि देश-दुनिया में इसके अलावा कुछ हो ही नहीं रहा... तो एक नज़र चुनाव से इतर देश-दुनिया की दूसरी ख़बरों पर.

विराट काहोली और अनुष्का शर्मा की शादी की पहली सालगिरह

विराट-अनुष्का

इमेज स्रोत, TWITTER/ANUSHKA SHARMA

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा आज अपनी शादी की पहला सालगिरह मना रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में दोनों अपनी शादी की सालगिरह मानएंगे. आज से ठीक एक साल पहले दोनों ने इटली में शादी की थी. ये एक बेहद निजी समारोह था. विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर शादी की कुछ तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है, "मुझे यक़ीन ही नहीं हो रहा है कि ये एक साल पुरानी बात है. ऐसा लग रहा है जेसे ये कल की ही बात हो. वक़्त वाक़ई उड़ गया...मेरी सबसे अच्छी दोस्त को सालगिरह मुबारक...हमेशा मेरी रहना."

अनुष्का ने विराट से एक क़दम आगे बढ़ते हुए शादी का वीडियो पोस्ट किया है. वो लिखती हैं, "जब आपकी शादी किसी अच्छे आदमी से होती है तो ये स्वर्ग जैसा होता है."

पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का जन्मदिन

प्रणब मुखर्जी

इमेज स्रोत, Getty Images

आज पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का भी जन्मदिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने लिखा, "प्रणब दा को उनके जन्मदिन की बधाई. भारत को उनकी विद्वता से बहुत लाभ हुआ है. मैं उनकी लंबी उम्र और बेहतर स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं."

राष्ट्रपति ने स्वीकार किया उपेंद्र कुशवाहा का इस्तीफ़ा

उपेंद्र कुशवाहा

भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर उपेंद्र कुशवाहा का इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया है. वह मोदी सरकार में राज्य मंत्री थे.

नरेंद्र मोदी सरकार से इस्तीफ़ा देने के साथ-साथ उपेंद्र कुशवाहा ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए का दामन छोड़ दिया है.

घूमने जाने लिए दो नन बहनों ने रुपये चुराने की बात क़ुबूली

डॉलर

इमेज स्रोत, Getty Images

अमरीका में दो ननों के चोरी करने की बात सामने आई है. उन्होंने चोरी की बात भी क़ुबूल कर ली है. दोनों ने कैलिफोर्निया स्कूल से पैसे चुराए जहां दोनों काम करती थीं. उन्होंने बताया कि इन पैसों से उन्होंने लास वेगस घूमा और वहां जुआ खेला. दोनों महिलाएं इस साल की शुरुआत में ही स्कूल से रिटायर हुई थीं.

फ़्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने न्यूनतम वेतन बढ़ाने का किया वादा

मैक्रों

इमेज स्रोत, Getty Images

फ़्रांस में महंगाई को लेकर कई सप्ताह से जारी प्रदर्शनों के जवाब में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने न्यूनतम वेतन बढ़ाने और कई तरह के टैक्स में छूट देने का वादा किया है.

मैक्रों ने टीवी पर प्रसारित अपने संदेश में ये भी कहा कि नियोक्ताओं को कर्मचारियों को साल में एक बार बोनस देने के लिए प्रोत्साहित भी किया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि सरकार ख़र्चों को भी नियंत्रण में रखेगी.

राष्ट्र को संबोधित करते हुए मैक्रों ने कहा, "आपात सामाजिक और आर्थिक स्थिति के जवाब में हम मज़बूत क़दम उठाएंगे. टैक्सों में अधिक कटौती करेंगे, अपने ख़र्च को नियंत्रण में रखेंगे लेकिन हम यू-टर्न नहीं लेंगे."

ये भी पढ़ें...

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)