विधानसभा चुनाव में हार पर क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी?

इमेज स्रोत, AFP
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी कांग्रेस से पिछड़ती दिख रही है. राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सत्ता में लौटती दिख रही है, जबकि मध्य प्रदेश में बीजेपी के साथ कांटे की टक्कर में भी कांग्रेस बाज़ी मारती हुई नज़र आ रही है.
मध्य प्रदेश में कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को चिट्ठी लिखकर वक़्त मांगा है.
चिट्ठी में कमलनाथ ने लिखा, ''मध्य प्रदेश में कांग्रेस बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. निर्दलीय उम्मीदवारों ने कांग्रेस को समर्थन देने की बात कही है. ऐसे में मैं आपसे मुलाकात का वक़्त मांगता हूं.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1

इमेज स्रोत, AFP
इस बीच रात दस बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को जीत के लिए बधाई दी है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
साथ ही मोदी ने तेलंगाना में केसीआर और मिज़ोरम में एमएनएफ़ को जीत की मुबारकबाद दी है.

पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ''विधानसभा चुनाव में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रात दिन मेहनत की. मैं उनकी मेहनत को सलाम करता हूं. हार और जीत ज़िंदगी का हिस्सा हैं.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
मई 2014 में सत्ता में आई मोदी सरकार के लिए ये बड़ा झटका है, क्योंकि इन राज्यों ने बीजेपी को केंद्र में सत्ता में पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई थी. छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में 15 सालों से बीजेपी की सरकार थी, जबकि राजस्थान में पाँच साल पहले गहलोत सरकार को हराकर वसुंधरा ने सत्ता संभाली थी.
रुझान-नतीजों में आगे-पीछे
नतीजों और रुझानों में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस दो-तिहाई बहुमत की तरफ़ बढ़ रही है और मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही है. राजस्थान में भी एक बार फिर पुराना इतिहास दोहराया जा रहा है और पाँच साल बाद वहाँ फिर कांग्रेस सत्ता की तरफ बढ़ती दिख रही है.
तेलंगाना में केसीआर की पार्टी टीआरएस 86 सीटों पर आगे है और यह दो-तिहाई के बहुमत से भी ज़्यादा है. अभी तक घोषित नतीजों में टीआरएस को 45 सीटें मिली हैं.
40 सीटों वाली मिज़ोरम विधानसभा में एमएनएफ़ ने स्पष्ट जीत हासिल कर ली है. यहाँ एमएनएफ़ को 26 सीटें हासिल हुई हैं. कांग्रेस को 5 सीटें मिली हैं. बीजेपी को एक और निर्दलीयों के हिस्से में आठ सीटें आई हैं.

इमेज स्रोत, AFP
अब तक के रुझानों की ख़ास बातें
- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस दो-तिहाई बहुमत की ओर
- राजस्थान में भी वसुंधरा राजे को झटका, कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत
- मध्य प्रदेश में कांटे की टक्कर में कांग्रेस, बीजेपी से आगे
- मध्य प्रदेश और राजस्थान में निर्दलीय और छोटी पार्टियों की अहमियत बढ़ी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मोदी राज की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
रात 10 बजे

7:30बजे
छत्तीसगढ़ में बीजेपी की हार की ज़िम्मेदारी रमन सिंह ने ली है. उन्होंने विधानसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. रमन सिंह ने पत्रकारों से कहा, "मैंने अपना इस्तीफ़ा छत्तीसगढ़ के राज्यपाल को सौंप दिया है."
4:25बजे
मध्य प्रदेश में कई कैबिनेट मंत्री पीछे चल रहे हैं.
03.45 बजे
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 61 सीटों पर आगे और बीजेपी 20 सीटों पर आगे. बहुजन समाज पार्टी को 3 सीटों पर बढ़त
03.09 बजे
मध्य प्रदेश में कांग्रेस 113 पर आगे और बीजेपी 106 सीटों पर आगे, बसपा को चार सीटों पर बढ़त
03.05
राजस्थान में कांग्रेस 101 सीटों पर आगे और बीजेपी को 73 सीटों पर बढ़त हासिल है.
01.48
राजस्थान में कांग्रेस 96 सीटों पर आगे लेकिन बहुमत से अब भी दूर. बीजेपी 75 सीटों पर आगे चल रही है. किसी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने की सूरत में निर्दलीय और छोटी पार्टियों की अहमियत बढ़ जाएगी.
01.42
मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है और उसने कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा की है. कांग्रेस 116 सीटों पर आगे चल रही है और सामान्य बहुमत के लिए 115 सीटों की ज़रूरत है.
1.13
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक़ मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस दोनों 109-109 सीटों पर आगे. बीएसपी पांच पर, निर्दलीय तीन और जीजीपी दो सीटों पर आगे.
1.05
चुनावी नतीजों से साफ़ है कि बीजेपी की नीतियों से देश भर के लोग ग़ुस्से में हैं. आज आख़िर में जो भी परिणाम आएंगे वो कांग्रेस के पक्ष में आएंगे. मैं सभी ग़ैर-भाजपा विधायकों के संपर्क में हूं- सचिन पायलट

12.34
शुरुआती रुझानों में पिछड़ने के बाद बीजेपी मध्य प्रदेश में आगे निकली. बीजेपी 110 सीटों पर आगे और कांग्रेस 108 पर. बीएसपी सात सीटों पर आगे.
12.30
अब तक के रुझानों में छत्तीसगढ़ में बीजेपी बुरी तरह से पिछड़ गई है. कांग्रेस 57 सीटों पर आगे और बीजेपी महज 17 सीटों पर आगे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
12.19
चुनाव आयोग के मुताबिक़ कांग्रेस अब बीजेपी से पिछड़ गई है. बीजेपी 110 सीटों पर आगे चल रही है और कांग्रेस 108 सीटों पर. बहुजन समाज पार्टी 5 पर और समाजवादी पार्टी दो सीटों पर आगे चल रही है.
12.09
मोदी मंत्रिमंडल से सोमवार को इस्तीफ़ा देने वाले उपेंद्र कुशवाहा ने पांच राज्यों में चुनावी नतीजों के शुरुआती रुझान पर कहा कि लोकतंत्र में हमेशा जनहित की ही जीत होती है और जुमलेबाजी की पोल एक दिन खुल ही जाती है.
12.03
तेलंगाना में टीआरएस बड़ी जीत की ओर. केसीआर की पार्टी टीआरएस 84 सीटों पर आगे और कांग्रेस 25 सीटों पर.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
11.40
राजस्थान में कांग्रेस 103 सीटों पर आगे और बीजेपी 73 सीटों पर. बीएसपी चार पर और अन्य सात सीटों पर आगे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7
11.37
मध्य प्रदेश में कांग्रेस 114 सीटों पर आगे और बीजेपी 102 पर. बीएसपी 6 सीटों पर आगे और समाजवादी पार्टी तीन पर.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 8
11.33
मिज़ोरम में एमएनएफ़ 28 सीटों पर आगे. सरकार बनाने के लिए चाहिए 20 सीटें. कांग्रेस आठ पर आगे और तीन पर निर्दलीय.

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 9
11.10
राजस्थान में कांग्रेस 115 पर आगे और बीजेपी 80 सीटों पर. निर्दलीय 9 सीटों पर आगे और बीएसपी तीन पर.
11.8
मध्य प्रदेश में कांग्रेस 116 सीटों पर आगे और बीजेपी 102 पर आगे. बहुजन समाज पार्टी 6 पर और समाजवादी पार्टी चार सीटों पर आगे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 10
10.51
मध्य प्रदेश में पिछले 15 सालों बाद कांग्रेस शुरुआती रुझान में जीत की ओर बढ़ रही है. कांग्रेस 116 सीटों पर आगे और बीजेपी 100 सीटों पर. बीएसपी 6 पर और समाजवादी पार्टी चार विधानसभा क्षेत्रों में आगे चल रही है.
सामग्री् उपलब्ध नहीं है
सोशल नेटवर्क पर और देखिएबाहरी साइटों की सामग्री के लिए बीबीसी ज़िम्मेदार नहीं है.पोस्ट Facebook समाप्त
10.46
तेलंगाना में सत्ताधारी टीआरएस हुई और मज़बूत. टीआरएस 79 सीटों पर आगे और कांग्रेस 29 सीटों पर. दो पर बीजेपी, तीन पर टीडीपी और सात पर अन्य आगे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 11
10.37
संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले मोदी ने सदन में चर्चा की जताई उम्मीद. विपक्षी दलों से संसद को चलाने में सहयोग देने की उम्मीद जताई.
10.33
मध्य प्रदेश के बघेलखंड में कांग्रेस, भोपाल में बीजेपी, चंबल में कांग्रेस और महाकौशल में भी कांग्रेस ही आगे चल रही है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 12
10.28
मध्य प्रदेश में सत्ताधारी बीजेपी 96 सीटों पर और कांग्रेस 110 सीटों आगे चल रही है. बीएसपी सात सीटों पर और पांच पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है.
10.16
चुनावी नतीजों के शुरुआती रुझान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुलाई पार्टी की बैठक. शुरुआती रुझानों में बीजेपी पांचों राज्यों में पीछे चल रही है.

10.13
छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री रमन सिंह शुरुआती रुझान में कांग्रेस उम्मीदवार करुणा शुक्ला से पिछड़ रहे थे. अब आगे निकले.
10.10
शुरुआती रुझान में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पूर्ण बहुमत की ओर. कांग्रेस 56 सीटों पर आगे और 27 पर बीजेपी. दो सीटों पर बीएसपी आगे.
10.04
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 51 सीटों पर आगे और बीजेपी 31 सीटों पर. बीएसपी एक सीट पर आगे.
10.01
मध्य प्रदेश में कांग्रेस 107 सीटों पर आगे जबकि सत्ताधारी बीजेपी 99 सीटों पर. बीएसपी सात सीटों पर आगे और एक पर निर्दलीय. मध्य प्रदेश में बीजेपी पिछले 15 सालों से सत्ता में है.
9.58
शुरुआती रुझान में कांग्रेस राजस्थान में 92 सीटों पर आगे और बीजेपी 79 सीटों पर आगे. बीएसपी तीन पर और निर्दलीय 6 विधानसभा क्षेत्रों में आगे.

9.50
मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी बराबरी पर. दोनों पार्टियां 92-92 सीटों पर आगे. बीएसपी 6 सीट पर आगे.
9.46
राजस्थान में कांग्रेस 89 सीटों पर आगे और बीजेपी 77 सीटों पर. बीएसपी तीन सीटों पर आगे और तीन पर निर्दलीय. पिछले 20 सालों से राजस्थान में हर पांच साल पर सरकार बदलती रही है.
9.41
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी सीट से आगे. कांग्रेस के अरुण यादव पीछे.

9.39
तेलंगाना में टीआरएस से पिछड़ी कांग्रेस. टीआरएस 62 पर आगे और 30 पर कांग्रेस. बीजेपी दो पर आगे.
9.37
राजस्थान में कांग्रेस 88 सीटों पर आगे और बीजेपी 76 सीटों पर. बहुजन समाज पार्टी चार सीटों पर आगे. दो पर निर्दलीय.

9.32
राजनांदगांव से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह पीछे चल रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी करुणा शुक्ला आगे.
9.29
तेलंगाना में चंद्रशेखर राव की पार्टी टीआरएस 60 सीटों पर आगे. कांग्रेस 30 पर और बीजेपी दो सीटों पर आगे.
9.23
झालरपाटन से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया आगे चल रही हैं और कांग्रेस प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह पीछे चल रहे हैं.
9.21
तेलंगाना में टीआरएस 55 सीटों पर आगे और कांग्रेस 32 सीटों पर आगे चल रही है.
9.18
राजस्थान में कांग्रेस 75 सीटों पर आगे और बीजेपी 65 सीटों पर. तीन सीट पर बीएसपी और दो पर निर्दलीय.
9.13
मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी में एक सीटों का अंतर. बीजेपी 42 सीटों पर आगे और कांग्रेस 43 पर. बीएसपी एसक पर और निर्दलीय एक पर आगे.

9.09
मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. दोनों पार्टियां आगे-पीछे हो रही हैं. अभी 42 पर कांग्रेस आगे और बीजेपी 39 सीटों पर लीड कर रही है.
9.07
मिज़ोरम में कांग्रेस 9 सीटों पर आगे और एमएनएफ़ 11 सीटों पर आगे.

9.05
तेलंगाना में टीआरएस 36 सीटों पर आगे और कांग्रेस 33 पर.
9.04
मध्य प्रदेश में कांग्रेस 37 पर आगे और और बीजेपी 28 पर.
9.02
राजस्थान में कांग्रेस 64 पर आगे और बीजेपी 52 पर.
8.50
राजस्थान में अब कांग्रेस 53 सीटों पर आगे हो गई है और बीजेपी 40 सीटों पर है. मध्य प्रदेश में बीजेपी 21 पर और कांग्रेस 25 सीटों पर आगे है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 20 पर आगे है और बीजेपी 14 पर.
मध्य प्रदेश में बीजेपी अब 13 सीटों पर आगे चल रही है. हालांकि कांग्रेस भी 12 सीटों पर आगे चल रही है.
राजस्थान में कांग्रेस 43 सीटों पर आगे चल रही है जबकि बीजेपी 28 सीटों पर. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 16 सीटों पर और बीजेपी 15 सीटों पर आगे चल रही है.
सबसे पहला रुझाना तेलंगाना से आया जो टीआरएस के पक्ष में है. छत्तीसगढ़ में एक-एक पर कांग्रेस और बीजेपी आगे चल रही है. राजस्थान में कांग्रेस तीन सीटों पर आगे चल रही है और बीजेपी एक पर.
पांच राज्यों में से तीन राज्यों में बीजेपी की सरकार है. मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनावी नतीजों का असर केंद्र की राजनीति पर भी पड़ेगा क्योंकि कुछ ही महीनों में आम चुनाव होने वाले हैं.
कांग्रेस को इन पांच राज्यों से काफ़ी उम्मीद है और एग्ज़िट पोल में कांग्रेस की मज़बूत स्थिति का अनुमान लगाया गया है. मध्य प्रदेश में बीजेपी पिछले 15 सालों से सत्ता में है जबकि राजस्थान में पिछले 20 सालों से हर पांच साल पर सरकारें बदलती रही हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















