पीएम आर्थिक सलाहकार परिषद से सुरजीत भल्ला का इस्तीफ़ा

सुरजीत भल्ला

इमेज स्रोत, @surjitbhalla

भारत के जाने माने अर्थशास्त्री सुरजीत भल्ला ने प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद से इस्तीफ़ा दे दिया है.

ख़ास बात ये है कि उन्होंने अपना इस्तीफ़ा एक दिसंबर को दिया था, लेकिन इसकी जानकारी 11 दिसंबर को तब सार्वजनिक हुई जब उन्होंने इस बारे में ट्वीट किया है.

सुरजीत भल्ला ने ट्वीट किया है, "मैंने प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद की पार्ट टाइम सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया है." भल्ला ने इस्तीफ़ा क्यों दिया है, इसको लेकर उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी है.

भल्ला के इस्तीफ़े की ख़बर रिज़र्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफ़े के बाद आई है. पटेल ने सरकार और आरबीआई के बीच तनातनी के बाद निजी वजहों को कारण बताते हुए कल इस्तीफ़ा दे दिया था.

प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष बिबेक देबरॉय हैं. ये समिति प्रधानमंत्री को आर्थिक मामलों से जुड़े मसलों पर सलाह मशविरा देती है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)