केजरीवाल पर 'मिर्च हमला', बीजेपी पर साज़िश का आरोप

इमेज स्रोत, AFP
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली सचिवालय में कथित तौर पर मिर्च पाउडर फेंके जाने की घटना को आम आदमी पार्टी ने बीजेपी की साज़िश बताया है.
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी, दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर मुख्यमंत्री पर हमला कराने की साजिश कर रही है.
उन्होंने पूछा कि पुलिस ने किसी व्यक्ति को मिर्च पाउडर लेकर सीएम दफ्तर तक कैसे पहुंचने दिया.
दरअसल मंगलवार दोपहर जब केजरीवाल दिल्ली सचिवालय स्थित अपने दफ्तर से बाहर निकले तो दरवाज़े के बाहर खड़े एक शख्स ने उनपर मिर्च पाउडर डालने की कोशिश की. आम आदमी पार्टी ने इस घटना का एक वीडियो भी ट्वीटर पर शेयर किया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
आम आदमी पार्टी के आरोप
मनीष सिसोदिया ने बताया कि शख्स मुख्यमंत्री केजरीवाल पर मिर्च नहीं डाल पाया, लेकिन उसके साथ हुई धक्का-मुक्की में केजरीवाल का चश्मा टूट गया.
सिसोदिया ने कहा कि पहले भी मुख्यमंत्री केजरीवाल पर हमले की तीन घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन आज तक कोई गिरफ्तारी और चार्जशीट नहीं हुई.
उन्होंने कहा कि पुलिस का सारा तंत्र आम आदमी पार्टी के विधायकों के खिलाफ फर्ज़ी केस लगाने में लगा रहता है, लेकिन जब जनता के चुने हुए मुख्यमंत्री पर हमला होता है तो कोई कार्रवाई नहीं होती. सिसोदिया ने कहा कि पुलिस को ऐसा करने के बजाए मुख्यमंत्री पर हुए हमले की तेज़ी से जांच करनी चाहिए.

इमेज स्रोत, Getty Images
बीजेपी ने खारिज किए आरोप
मिर्च फेंकने वाले शख्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. शख्स का नाम अनिल कुमार बताया जा रहा है.
वहीं बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के सभी आरोपों को खारिज किया है. दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तजिंदर बग्गा ने केजरीवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि चुनाव आने से पहले केजरीवाल खुदपर हमले करवाना शुरू कर देते हैं.
"इसी तरह से उनपर हमले होते हैं. हमले के बाद केजरीवाल हमलावर पर की अपनी एफआईआर वापस ले लेते हैं. उनको माफ कर देते हैं और एक-दो महीने बाद हमलावर कहता है कि मेरा हृदय परिवर्तन हो गया है और अब मैं आम आदमी पार्टी में शामिल होना चाहता हूं. मैं अरविंद केजरीवाल जी से कहना चाहता हूं कि अगर आपने विकास किया होता तो इस तरह के नाटक की ज़रूरत नहीं पड़ती."

इमेज स्रोत, Getty Images
वहीं आम आदमी पार्टी के वेरिफाइड अकाउंट से एक हैश टैग #हम_काम_करते_रहे_वो_हमले के साथ लिखा गया है, "चार नवंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बोतलें और पत्थर फेंके गए. फिर 20 नवंबर को दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री पर एक और खतरनाक हमला हुआ. 15 दिन के अंदर दो हमले, फिर भी पुलिस कुछ नहीं कर रही."
आम आदमी पार्टी के संयोजक गोपाल राय ने कहा कि आप बीजेपी की साजिश का पर्दाफाश करके रहेगी और हमारे कार्यकर्ता 21 नवंबर यानी बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय मुख्यालय पर शाम चार बजे प्रदर्शन करेंगे.
उधर बिहार में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले की निंदा की है. उन्होंने इसे मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक बताया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
वहीं जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्लाह ने दिल्ली पुलिस के उस बयान पर सवाल उठाया है जिसमें उसने कहा है कि "अभियुक्त अनिल कुमार अपनी कोई परेशानी लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल से मिलने आया था. उसने मुख्यमंत्री को एक पत्र भी दिया और उनके पैर छुए. इस बीच मिर्च पाउडर अनिल के हाथ से गिर गया."
पुलिस ने कहा कि जांच कर ये देखा जा रहा है कि ये कोई हमला था या मिर्च गलती से गिर गई.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
पुलिस का ये बयान समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट किया है, जिसे रीट्वीट करते हुए ओमर अब्दुल्लाह ने कहा, "उसके हाथ से गिरा मिर्च पाउडर क्या गुरुत्वाकर्षण से ऊपर जाकर अरविंद केजरीवाल की आंखों में चला गया?"
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














