You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्रेस रिव्यू: जब आरबीआई से टकराए थे जवाहर लाल नेहरू
टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा नरेंद्र मोदी सरकार आरबीआई विवाद का हल ढूंढने के लिए भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की चिट्ठी का सहारा ले सकती है.
दरअसल भूतपूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का भी रिज़र्व बैंक के तत्कालीन गवर्नर सर बेनेगल राम राव से मतभेद हुआ था. मतभेद का अंत बेनेगल राव के इस्तीफ़े से हुआ था.
आरबीआई के चौथे गवर्नर सर राव ने जनवरी 1957 में नेहरू सरकार से मतभेदों के बाद इस्तीफ़ा दे दिया था.
उस समय नेहरू ने राव की बजाय तत्कालीन वित्तमंत्री टीटी कृष्णामाचारी का साथ दिया था.
नेहरू ने राव को एक चिट्ठी लिखी थी जिसमें कहा गया था कि अगर उनके लिए काम जारी रखना मुमकिन नहीं है तो वो पद छोड़ सकते हैं. इसके कुछ ही दिनों बाद राव ने आरबीआई गवर्नर का पद छोड़ दिया था.
नेहरू ने इस चिट्ठी में लिखा था:
''आरबीआई का काम सरकार को सलाह देना ज़रूर है, लेकिन इसे सरकार के साथ मिलकर चलना होगा.''
इन दिनों केंद्र की मोदी सरकार और रिज़र्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के बीच तनाव की ख़बरें मीडिया में छाई हुई हैं. ऐसी चर्चा भी थी कि सरकार आरबीआई एक्ट का सेक्शन-7 लागू करके इसकी स्वायत्तता पर लगाम लगाना चाहती है.
रिज़र्व बैंक के डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने भी दो हफ़्ते पहले इशारों ही इशारों में सरकार पर निशाना साधा और कहा था कि सरकारों का केंद्रीय बैंक की स्वायत्तता का सम्मान न किया जाना ख़तरनाक साबित हो सकता है.
राम को दिल में बसाइए: शशि थरूर
इकोनॉमिक टाइम्स में छपी ख़बर के मुताबिक कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा है कि लोगों को राम को अपने दिल में बसाना चाहिए.
राम मंदिर विवाद के बीच थरूर ने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर राम दिल में हैं तो फिर इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि वो कहीं और हैं या नहीं क्योंकि असल में राम हर जगह हैं.
पिछले कुछ वक़्त से शशि थरूर अपने बयानों से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इससे पहले उन्होंने संघ के एक अनाम सूत्र का हवाला देते हुए कहा था कि @प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिवलिंग पर बैठे उस बिच्छू की तरह हैं जिसे न तो हाथ से हटाया जा सकता है और न चप्पल से मारा जा सकता है'.
इससे पहले थरूर ने कहा था कि एक अच्छा हिंदू किसी और के पूजा स्थल को ध्वस्त करके राम मंदिर नहीं बना सकता.
टीपू सुल्तान की जयंती मनाती रहेगी कांग्रेस
इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कर्नाटक की कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन वाली सरकार टीपू सुल्तान की जयंती मनाना जारी रखेगी.
पिछले कुछ वर्षों में कर्नाटक में टीपू सुल्तान की जयंती को लेकर विवाद हुआ है. बीजेपी और इसके सहयोगी दल इसका विरोध करते हैं. उनका कहना है कि टीपू एक क्रूर, हिंदू विरोधी और कट्टर मुस्लिम शासक थे.
वहीं, कर्नाटक सरकार 18वीं सदी के शासक टीपू सुल्तान को बहादुर और अंग्रेज़ों से लोहा लेने वाला बताकर उनकी जयंती मनाती आई है.
पिछले साल विवाद के बाद कर्नाटक हाई कोर्ट की एक खंड पीठ ने टीपू की जयंती मनाने पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. इस साल फिर एक मामला हाई कोर्ट में दर्ज कराया गया है जिसकी सुनवाई 9 नवंबर को होनी है.
ताजमहल में नमाज़ पढ़ने पर रोक
टाइम्स ऑफ़ इंडिया में ख़बर है कि एएसआई यानी (आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया) ने ताजमहल परिसर के अंदर मस्ज़िद में नमाज़ पढ़ने पर रोक लगा दी है, सिवाय शुक्रवार के.
यानी वहां सिर्फ़ शुक्रवार को ही नमाज़ पढ़ी जा सकेगी, सप्ताह के बाकी दिन नहीं.
एसआई ने इस मद्देनज़र रविवार को ताज परिसर के अंदर मस्ज़िद का 'वज़ू टैंक' भी बंद कर दिया है.
एएसआई के अधिकारियों का कहना है कि यह फ़ैसला सुरक्षा कारणों से लिया गया है और वो सुप्रीम कोर्ट के जुलाई में दिए आदेश पर अमल भर कर रहे हैं.
'केदारनाथ' पर लव जिहाद फैलाने का आरोप
जनसत्ताकी एंकर स्टोरी है कि हिंदू संगठन अभिनेत्री सारा अली ख़ान और सुशांत सिंह राजपूत की आने वाली फ़िल्म 'केदारनाथ' का विरोध कर रहे हैं.
उत्तराखंड में फ़िल्म के पोस्टर जलाए जाने की घटनाएं भी सामने आई है. विरोध करने वालों का आरोप है कि फ़िल्म 'लव जिहाद' को बढ़ावा देती है.
फ़िल्म में सुशांत सिंह राजपूत एक मुस्लिम युवक के किरदार में हैं और सारा एक हिंदू लड़की की भूमिका निभा रही हैं.
'केदारनाथ' की कहानी उत्तराखंड में साल 2013 आई बाढ़ की विभीषिका के इर्द-गिर्द घूमती है.
फ़िल्म में एक मुसलमान लड़के को एक हिंदू लड़की की जान बचाते दिखाया गया है. बाद में हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़के को एक-दूसरे से प्रेम हो जाता है.
इसका विरोध करने वालों को इसके कुछ अंतरंग दृश्यों से भी आपत्ति है. उनका आरोप है कि इनसे हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं.
ये भी पढ़ें:
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आपयहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)