पांच बड़ी ख़बरें: जेटली ने कहा, सेक्शुअलिटी का मतलब अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं है

इमेज स्रोत, Reuters
सुप्रीम कोर्ट के समलैंगिकता को ग़ैर-आपराधिक ठहराने वाले ऐतिहासिक फ़ैसले पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि वह इसके एक भाग से सहमत नहीं हैं. उन्होंने कहा कि सेक्शुअलिटी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता कहने से वह सहमत नहीं हैं.
जेटली ने कहा कि उन्हें लगता है कि स्कूल हॉस्टल, जेल या सीमा पर किसी भी तरह की समलैंगिक गतिविधि को रोकने पर यह प्रश्न खड़े करता है.
जेटली ने अपने यह विचार हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट के दौरान ज़ाहिर किए. साथ ही जेटली ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा अडल्ट्री और सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर आए आदेश पर भी टिप्पणी की.
उन्होंने कहा कि अडल्ट्री पर फ़ैसला भारतीय परिवार व्यवस्था को पश्चिमी परिवार व्यवस्था में बदल देगा.
साथ ही उन्होंने सबरीमाला मंदिर में महिलाओं को प्रवेश दिए जाने पर कहा कि कुछ ख़ास प्रथाओं पर इस तरह के फ़ैसले नहीं हो सकते क्योंकि इसके कई सामाजिक परिणाम हो सकते हैं.

इमेज स्रोत, AFP
तनुश्री ने दर्ज कराई शिकायत
2008 में एक फ़िल्म के सेट पर यौन उत्पीड़न के आरोप में अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने अभिनेता नाना पाटेकर ख़िलाफ़ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
तनुश्री ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा कि 2008 में 'हॉर्न ओके प्लीज़' फ़िल्म के गाने की शूटिंग के दौरान उनसे दुर्व्यवहार किया गया था.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, उन्होंने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में नाना पाटेकर, कोरियोग्राफ़र गणेश आचार्य, निर्माता समीर सिद्दीक़ी और निर्देशक राकेश सारंग के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई है. हालाँकि अभी औपचारिक एफ़आईआर दर्ज नहीं की गई है.



लोकसभा चुनावों से पहले फ़ेसबुक बनाएगा टास्क फ़ोर्स
फ़ेसबुक ने कहा है कि वह भारत में अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले राजनीतिक एजेंडे को रोकने के मकसद से एक टास्क फ़ोर्स का गठन करेंगे.
कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी रिचर्ड ऐलन ने दिल्ली में कहा कि उनके सैकड़ों विशेषज्ञ चुनाव से जुड़ी भ्रामक सामग्री पर अपनी नज़र बनाए रखेंगे.
उन्होंने कहा कि उनके सामने असली चुनौती राजनीतिक ख़बरों और राजनीतिक प्रोपेगेंडा के बीच फ़र्क करने की होगी.

इमेज स्रोत, AFP
एमपी में सपा-कांग्रेस का गठबंधन मुश्किल
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश चुनावों पर ऐसे संकेत दिए हैं कि वह भी बसपा प्रमुख मायावती की राह पर चलते हुए कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेंगे.
पीटीआई के मुताबिक़, अखिलेश ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस के लिए बहुत लंबी प्रतीक्षा की.
उन्होंने कहा, "हमने कांग्रेस के लिए बहुत प्रतीक्षा की. हमें और कितना इंतज़ार करना चाहिए? मध्य प्रदेश चुनावों के लिए हम अब गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से बातचीत कर रहे हैं, हमारा उनके साथ पहले भी गठबंधन रहा है और बसपा से भी बातचीत हो रही है."

इमेज स्रोत, US SUPREME COURT
कैवानॉ को जज के तौर पर मंज़ूरी
अमरीकी संसद में शनिवार को सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर ब्रेट कैवानॉ के नाम को मंज़ूरी मिल गई. ब्रेट को राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने समर्थन दिया था. इसे ट्रंप की जीत के तौर पर देखा जा रहा है.
दरअसल, ब्रेट कैवानॉ पर यौन उत्पीड़न से जुड़े आरोप लगे थे. जिसके चलते उनकी नियुक्ति को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे. लेकिन दो प्रमुख सीनेटरों के ब्रेट के पक्ष में आने के बाद उनकी नियुक्ति का रास्ता साफ़ हो गया.
हालांकि, कुछ सांसद शनिवार को भी संसद में उनकी नियुक्ति का विरोध करते रहे.


(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












