रेवाड़ी गैंगरेप: 'सरकार मेरी बेटी की इज़्ज़त की क़ीमत लगा रही है'

इमेज स्रोत, Getty Images
हरियाणा के रेवाड़ी में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित छात्रा से गैंगरेप मामले में स्थानीय पुलिस ने तीन मुख्य आरोपियों में एक को गिरफ़्तार कर लिया है.
मामले की जांच कर रही एसआईटी चीफ़ नाजनीन भसीन ने इस प्रेस कांफ्रेंस करके इस बात की जानकारी दी है. मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी से पहले एसआईटी ने दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, इनमें एक आदमी घटनास्थल का मालिक है और दूसरा शख़्स घटनास्थल पर पीड़िता का इलाज करने पहुंचा डॉक्टर है.
एसआईटी के मुताबिक ये अपराध योजना बनाकर किया गया है, हालांकि अभी भी दो मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आए हैं.
उधर राज्य सरकार ने मामले में कार्रवाई करते हुए रेवाड़ी के एसपी राजेश दुग्गल को हटा दिया है, उनकी जगह मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात राहुल शर्मा को इलाक़े की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है.
मां ने लौटाया चेक
वहीं पीड़िता की मां ने मुआवजे का चेक लेने से इनकार किया है, राज्य के प्रशासनिक अधिकारी परिवार के पास दो लाख रुपये का चेक लेकर पहुंचे थे जिसे पीड़िता की मां ने ठुकरा दिया.
पीड़िता की मां ने स्थानीय पत्रकार सत सिंह को बताया, "सरकार मेरी बेटी की इज़्ज़त की क़ीमत लगा रही है, उधर उसको ढंग का इलाज नहीं मिल रहा है."
पीड़िता की मां के मुताबिक इस पूरे मामले में स्थानीय पुलिस ने एफ़आईआर दर्ज करने से लेकर कार्रवाई करने तक में टालमटोल रवैया अपनाया.
क्या है पूरा मामला
19 साल की पीड़िता का अपने ही गांव के तीन लोगों ने गैंगरेप किया है. पीड़िता के साथ ये वारदात तब हुई जब वे कोचिंग करने के लिए कोचिंग सेंटर जा रही थीं.

इमेज स्रोत, MANOHAR LAL KHATTAR/FB
एक प्राइवेट स्कूल में टीचर की नौकरी करने वाले पीड़िता के पिता ने स्थानीय पत्रकार सत सिंह को बताया था, "मेरी बेटी कोचिंग सेंटर के पास वाले बस स्टैंड उतरी, तो वहां पड़ोस में रहने वाला एक अभियुक्त मौजूद था. वह मेरी बेटी से बात करने लगा. वह उसे बस स्टैंड के पीछे मैदान में ले गया, जहां दो अन्य आरोपी पहले से मौजूद थे."
पीड़िता के पिता के मुताबिक 'अभियुक्तों ने पीड़िता को पानी पिलाया जिसके बाद वह बेहोश हो गई, उसके बाद अभियुक्त उसे पास के एक कुएं की ओर ले गए, जहां वारदात को अंजाम दिया गया.'
पिता के मुताबिक उनके पास बुधवार की शाम चार बजे बेटी का फ़ोन आया, यह फ़ोन एक अभियुक्त के फ़ोन नंबर से आया था. फ़ोन पर पीड़िता ने कहा कि उसकी तबियत ठीक नहीं है.

पिता के मुताबिक जब वे वहां पहुंचे तो बेटी ने वारदात के बारे में बताया और उसके बाद वे उसे महिला स्टेशन ले गए और ज़ीरो एफ़आईआर दर्ज कराई. तीन अभियुक्तों में एक भारतीय सेना का जवान और दो स्थानीय युवक शामिल हैं, जिसमें एक की गिरफ़्तारी हो चुकी है.
उधर कांग्रेस के मीडिया इंचार्ज रणदीप सिंह सुरजेवाला ने राज्य में लगातार बढ़ रहे रेप के मामलों पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफ़े की मांग की है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












