ख़ास है भारत और पाकिस्तान के इन बच्चों की दोस्ती

भारत, पाकिस्तान

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

    • Author, प्राजक्ता धुलप
    • पदनाम, बीबीसी मराठी संवाददाता

ये पाकिस्तान में भेजे गए ख़तों की कहानी है जिसमें भारत और पाकिस्तान के दो छात्रों ने अपनी ज़िंदगी और वहां की संस्कृति के बारे में एक-दूसरे को ख़त लिखे.

एक भारतीय गैर-सरकारी संस्थान 'रूट्स टू रूट्स' के ज़रिए छात्रों के बीच ख़तों का ये सिलसिला साल 2010 में शुरू हुआ था लेकिन 2017 की एक घटना के कारण ये रोकना पड़ा.

मुंबई के रहने वाले ऋषिकेश की सबसे बड़ी दौलत उनके दोस्त की भेजी गईं 4 चिट्ठियां हैं. ये ख़त उन्हें पाकिस्तान में रहने वाले एक दोस्त समीउल्लाह ने भेजे हैं.

ऋषिकेश मुंबई में अनुयोग विद्यालय में पढ़ते हैं. वो अपने इस दोस्त से एक साल पहले मिले थे. वहीं, समीउल्लाह लाहौर ग्राम स्कूल में पढ़ते हैं.

वो दोनों दोस्त बन गए और अपनी इस दोस्ती को ज़िंदा रखने के लिए उन्होंने कलम का सहारा लिया. एक ऐसा तरीका जो किसी सीमा में नहीं बंधा है.

इन ख़तों के ज़रिए उन्हें एक-दूसरे के देश को नए सिरे से जानने में मदद मिली.

भारत, पाकिस्तान

इमेज स्रोत, ROUTES2ROOTS

क्या पाकिस्तान में वड़ा-पाव मिलता है?

ऋषिकेश ने पहले ख़त में अपने बारे में बताया. समीउल्लाह ने उसका जवाब दिया. दोनों ही अपने बारे में, अपने परिवार, पसंदीदा खाना और खेल के बारे में बात करते. इस तरह धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती आगे बढ़ती चलती गई.

दोनों ने अपने आसपास की जगहों पर भी बात की और तस्वीरें साझा कीं. ऋषिकेश ने गेटवे ऑफ इंडिया, आसपास के मंदिरों और मुंबई के बारे में बताया और तस्वीरें भेजीं.

इसके बाद समीउल्लाह ने उन्हें लाहौर के किले और बादशाह मस्जिद के बारे में बताया और फैज़ अहमद फैज़ के काम का भी ज़िक्र किया.

दोनों ने एक-दूसरे से कई तरह के सवाल पूछे. इसमें 'क्या पाकिस्तान में वड़ा-पाव मिलता है?' सवालों की सूची में 'क्या हॉकी तुम्हारा भी राष्ट्रीय खेल है?' जैसे सवाल भी शामिल थे.

भारत, पाकिस्तान

इमेज स्रोत, Getty Images

जब आई मिलने की बारी

ऋ​षिकेश और समीउल्लाह के बीच इन ख़तों की शुरुआत साल 2016 में हुई थी और 2017 में ऋ​षिकेश ने अपने दोस्त से मिलने का फैसला किया. वह इसके लिए लाहौर जाने वाले थे.

ऋ​षिकेश अपने दोस्त ​से मिलने के लिए बेहद उत्सुक थे. वह अपने दोस्त के शहर लाहौर को देखना चाहते थे और वहां संस्कृति और इतिहास को जानना चाहते थे.

समीउल्लाह ने अपने चौथे ख़त में ऋ​षिकेश से पूछा था, "तु मुंबई से मेरे लिए क्या लेकर आओगे?"

इस पर ऋ​षिकेश ने अपने पिता से पूछा तो उन्होंने दोनों के लिए कपड़े लेने का सुझाव दिया. इसके लिए पास के ही दर्जी से दोनों दोस्तों के लिए पठानी सूट सिलवाए गए.

पासपोर्ट बना लिया गया और वीज़ा की प्रक्रिया भी पूरी हो गई. सारी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद टिकट बुक हो गईं. अब दोनों ही दोस्तों को एक-दूसरे से मिलने का इंतज़ार था.

लेकिन, अफसोस ऐसा हो नहीं सका. सारी तैयारियां रखी रह गईं और कई चीजें कैंसिल करनी पड़ीं.

अपने दोस्त से मिलने और उसके देश को देखने का ऋ​षिकेश का सपना अधूरा रह गया.

भारत, पाकिस्तान

इमेज स्रोत, ANUYOG VIDYALAY

ऋ​षिकेश की तरह 'एक्सचेंज फॉर चेंज' कार्यक्रम के तहत 212 स्कूल के बच्चों ने सीमा पार अपने दोस्तों को ख़त लिखे. इस तरह एक साल में 1000 से ज़्यादा ख़त एक-दूसरे को भेजे गए.

इनके ज़रिए बच्चों को पड़ोसी देश की वो छवि जानने को मिली वो बंटवारे की यादों और इतिहास की किताबों से अलग थी.

अनुयोग स्कूल की अध्यापक मनीषा गावड़े ने इस कार्यक्रम के बारे में और भी बातें बताईं.

उन्होंने कहा, ''इन ख़तों के लिए हमने अंग्रेजी भाषा का चुनाव किया. हालांकि, दोनों देशों के बीच हिंदी भाषा इस्तेमाल होती है लेकिन भारत में हिंदी और पाकिस्तान में उर्दू स्क्रिप्ट का इस्तेमाल होता है. इन बच्चों के लिए ख़ुद ख़त लिखने आसान नहीं थे इसलिए हमारे शिक्षकों ने उनकी मदद की. बच्चे ख़त लिखने और अपने सवाल पूछने के लिए बहुत उतावले रहते थे और जब ख़त चले जाते थे तो बेसब्री से जवाब का इंतज़ार करते थे.''

भारत, पाकिस्तान

इमेज स्रोत, ROUTES2ROOTS

50 हज़ार बच्चे बने दोस्त

ख़तों के ज़रिए एक-दूसरे को जानने के बाद अगला कदम उनका मिलना था. कुछ बच्चे ऐसे थे जो लाहौर जाना चाहते थे लेकिन उनके माता-पिता इसके लिए तैयार नहीं हुए.

अनुयोग स्कूल के ट्रस्टी सतीश चिंदरकर बताते हैं, ''हमें हिंदू-मुस्लिम सांप्रदायिक संबंधों को लेकर अपनी सोच बदलने की ज़रूरत है. जिन बच्चों के दिमाग में इन मसलों पर नकारात्मक सोच बन रही है हमें उनकी सोच बदलने की कोशिश करनी चाहिए. हमने बच्चों के माता-पिता से बात की और उनमें से दो परिवार लाहौर भेजने के लिए तैयार हो गए.''

सतीश चिंदरकर ने बताया, ''हमने सारी तैयारियां कर ली थीं. हमारे पास टिकट भी थे लेकिन तब भारत-पाकिस्तान की सीमा पर तनाव बढ़ने के कारण यात्रा को रद्द करना पड़ा.''

लेकिन, उन्हें अब भी उम्मीद है कि वो एक दिन इन बच्चों को पाकिस्तान ज़रूर लेकर जाएंगे.

'रूट्स2रूट्सट के संस्थापक राकेश गुप्त कहते हैं, ''2010 में इस पहल की शुरुआत हुई थी जिसमें भारत और पाकिस्तान के ​वि​द्यार्थियों को एक-दूसरे को जानने का मौका दिया गया. इस तरह पिछले सात सालों में मुंबई, दिल्ली, देहरादून, लाहौर, कराची और इस्लामाबाद से 50 हज़ार से ज़्यादा बच्चे एक-दूसरे के दोस्त बने.''

लेकिन, इस 'एक्सचेंज फॉर चेंज' कार्यक्रम को बीच में ही रुकने का उन्हें काफी दुख हुआ.

भारत, पाकिस्तान

इमेज स्रोत, ROUTES2ROOTS

इमेज कैप्शन, दिल्ली में दो दिनों तक अपने शिक्षकों के साथ रहने के बाद ताज महल देखने गए पाकिस्तान से आए बच्चे.

उम्मीद है बाकी...

इस कार्यक्रम के तहत पिछले साल पाकिस्तान से 60 बच्चे भारत आए थे. दिल्ली में दो दिनों तक अपने शिक्षकों के साथ रहने के बाद वो ताज महल देखने चले गए.

राकेश गुप्ता बताते हैं, ''पिछले सात सालों से हम भारत और पाकिस्तान में बच्चों से बात कर रहे हैं और भारत देखने के लिए ला रहे हैं. हर बार दोनों ही देशों की सरकारों और प्रशासन ने बहुत मदद की है. लेकिन, पिछले साल गृह मंत्रालय ने पाकिस्तान से आए बच्चों को जल्दी वापस भेजने के लिए कहा था इसलिए उन्हें यात्रा अधूरी ही छोड़नी पड़ी.''

इस कारण लाहौर से आए बच्चे अपने भारतीय दोस्तों से नहीं मिल पाए.

आज ऋषिकेश 10वीं क्लास में पढ़ते हैं. वह अपने दोस्तों से पाकिस्तान के बारे में बात करते हैं. साथ ही वह ये भी जानना चाहते हैं कि उनके दोस्त समीउल्लाह भारत के बारे में क्या सोचते हैं.

ऋषिकेश को अब भी उम्मीद है कि वो एक दिन पाकिस्तान जा पाएंगे. वह कहते हैं, ''मैं नहीं जानता कि समीउल्लाह मुझे पहचानेगा या नहीं. हम अब बातचीत नहीं करते हैं. लेकिन, मैं अब भी उससे मिलना चाहता हूं. मेरे लिए वो मेरा दोस्त है.''

ये भी पढ़ें:

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)