सिख पर हमला: कैलिफ़ोर्निया पुलिस प्रमुख का बेटा गिरफ़्तार

कैलिफ़ोर्निया में सिख पर हमला

इमेज स्रोत, CCTV footage

इमेज कैप्शन, सीसीटीवी फुटेज

अमरीका के मनटेका शहर (कैलिफ़ोर्निया) में एक युवक को एक सिख बुज़ुर्ग पर हमले के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है.

इस हमले की सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि साहिब सिंह नट जब सोमवार को टहल रहे थे तब दो युवकों ने उनका रास्ता रोका. उसके बाद उनमें से एक युवक ने उन्हें लातों से पीटना शुरू कर दिया.

18 साल का अभियुक्त युवक कैलिफ़ोर्निया पुलिस के प्रमुख डैरील मैकएलिस्टर का बेटा है. उनका कहना है कि अपने बेटे के इस मामले में लिप्त होने की बात सुनकर वे बेहद बुरा महसूस कर रहे हैं.

उन्होंने इस मामले पर एक लंबी फ़ेसबुक पोस्ट भी लिखी है. उन्होंने लिखा, "मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि मैं, मेरी पत्नी और बेटियां इस वक्त कितनी शर्मिंदगी और दर्द महसूस कर रहे हैं."

पुलिस प्रमुख ने जताया दुख

"हमने अपने बच्चों को हिंसा और नफ़रत नहीं सिखाई थी, असहिष्णुता हमारे संस्कारों में तो क्या, शब्दावली में भी नहीं है."

कैलिफ़ोर्निया में सिख पर हमला

इमेज स्रोत, MANTECA POLICE DEPARTMENT

इमेज कैप्शन, अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है

अभियुक्त टायरोन मैकएलिस्टर को बुधवार को हिरासत में ले लिया गया और उन्होंने अभी तक कोई याचिका दाख़िल नहीं की है.

उस पर एक बुज़ुर्ग पर हमला करने को लेकर गंभीर अपराध की धाराएं लगाईं गई हैं. पुलिस का कहना है कि वो अभी इस मामले को लूट-पाट की कोशिश की तरह देख रही है ना कि नस्लभेदी अपराध.

पुलिस प्रमुख मैकएलिस्टर इस मामले को नहीं देख रहे हैं लेकिन उनका कहना है कि बेटे को ढूंढ़ने में उन्होंने पुलिस की मदद की. उनका कहना है कि कई महीनों से उनके और उनके बेटे के बीच संबंध अच्छे नहीं हैं.

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि हुड स्वेटशर्ट पहने दो लड़के साहिब सिंह नट के पास आते हैं. उनमें से एक ने साहिब सिंह को लात मारी जिसके बाद वो गिर गए.

डर में पीड़ित परिवार

दोनों लड़के वहां से निकले लेकिन वो लड़का फिर से आता है और तीन बार फिर से उन्हें लातें मारता है.

'टर्बन डे'

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, न्यूयॉर्क में टाइम्स स्कवेयर पर सिख समुदाय ने 'टर्बन डे' आयोजित किया था

लड़के ने उन पर थूका और फिर दोनों वहां से भाग गए.

पुलिस ने मीडिया को बताया कि वहां से जाते हुए उनमें से एक लड़के ने हवा में बंदूक भी लहराई.

पुलिस प्रमुख ने अपने फ़ेसबुक पोस्ट में लिखा है, "पीड़ित को मामूली चोटें आई हैं लेकिन आप समझ सकते हैं कि सिख समुदाय को कितना गहरा दुख पहुंचा है."

"बेशक़ हर माता-पिता अपने बच्चों को प्रोटेक्ट करना चाहते हैं लेकिन मेरी शपथ क़ानून के लिए हैं."

साहिब सिंह नट के परिवार ने केजीओ-टीवी से कहा कि वे घायल हालत में घर लौटे. अस्पताल से उन्हें छुट्टी मिल चुकी है.

उनके दामाद मनीत सिंह विर्क ने कहा कि वे सब काफ़ी डरे हुए हैं.

पिछले कुछ हफ्तों में कैलिफ़ोर्निया में दूसरा ऐसा हमला था. इसी महीने स्टेनीस्लॉस काउंटी में 50 साल के सुरजीत सिंह को भी दो लोगों ने पीटा था. इन लोगों ने उनकी कार पर स्प्रे पेंट से लिख दिया था - 'अपने देश वापस जाओ'.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)