कश्मीर के गुरेज़ सेक्टर में मुठभेड़, 4 सैनिकों समेत 6 की मौत

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, माजिद जहांगीर
- पदनाम, कश्मीर से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
भारत प्रशासित कश्मीर के बांदीपोरा ज़िले में सेना और चरमपंथियों के बीच गोलीबारी में एक अधिकारी समेत चार सैनिकों की मौत हो गई है. मुठभेड़ में दो चरमपंथी भी मारे गए हैं.
सेना ने दावा किया है कि उसने घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है.
श्रीनगर में सेना के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बीबीसी को बताया, "गुरेज़ सेक्टर में घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम करते हुए सेना के एक अधिकारी समेत चार जवानों की मौत हो गई है. इस ऑपरेशन में दो चरमपंथी भी मारे गए हैं."
इस ऑपरेशन में मारे गए सेना के मेजर की पहचान केपी राणे के रूप में हुई है. वहीं, तीन अन्य जवानों की पहचान हवलदार जमी सिंह, हवलदार विक्रम जीत और राइफ़लमैन मनदीप के रूप में हुई है.
सेना का कहना है कि सोमवार की रात सीमा के गुरेज़ सेक्टर के बख्तौर इलाके में घुसपैठियों का एक ग्रुप देखा गया जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई.
ये सभी जवान राष्ट्रीय राइफल्स 36 के जवान थे.

इमेज स्रोत, Getty Images
बांदीपोरा के पुलिस अधीक्षक ज़ुल्फ़िकार आज़ाद ने बीबीसी को बताया कि सोमवार रात को गुरेज़ सेक्टर में फायरिंग हो गई थी.
बांदीपोरा के डिप्टी कमिशनर शहीद इक़बाल चौधरी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, "गुरेज़ में युद्धविराम का उल्लंघन."
श्रीनगर से क़रीब 170 किलोमीटर दूर गुरेज़ घाटी पाकिस्तान सीमा से सटा हुआ इलाका है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












