प्रेस रिव्यू: 'सिगरेट की तरह दें गंगा के पानी की चेतावनी'

गंगा, गाय, शिक्षा, स्वास्थ्य

इमेज स्रोत, Getty Images

गंगा में प्रदूषण का मसला लंबे समय से विवादों में बना हुआ है. अब नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने नाराजगी जाहिर करते हुए गंगा के पानी को लेकर चेतावनी जारी करने की बात कही है.

हिंदी अख़बार अमर उजाला ने इस ख़बर को प्रमुखता से छापा है. एनजीटी ने कहा है कि अगर आप सिगरेट के पैकेट पर चेतावनी देते हैं तो ये क्यों नहीं बताते कि किस क्षेत्र में गंगा का पानी पीने और नहाने के लायक है या नहीं.

​जस्टिस ए के गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ ने एमसी मेहता की याचिका पर सुनवाई करते हुए राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन को गंगा के इस क्षेत्र में हर 100 ​किमी. पर डिस्प्ले बोर्ड लगाने और वेबसाइट पर सूचना प्रकाशित करने का आदेश दिया.

गंगा, गाय, शिक्षा, स्वास्थ्य

इमेज स्रोत, EPA

दिल्ली में 56 गायों की मौत

हिंदुस्तानके चौथे पन्ने पर छपी ख़बर के मुताबिक दिल्ली में घम्मनहेड़ा गौशाला में 56 गायों की मौत हो गई है.

सूचना मिलते ही निगम, सरकार, पुलिस अधिकारी देर शाम गौशाला में पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं.

गायों की मौत के पीछे स्थानीय निवासी प्रशासन की लापरवाही बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि प्रशासन गायों के शव भी नहीं ले गया जिससे संक्रमण फैल रहा है.

हालांकि, प्रशासन इसके लिए गौशाला की देखभाल करने वाली आचार्य सुशील गौशाला के प्रबंधन को दोषी ठहरा रहा है.

गंगा, गाय, शिक्षा, स्वास्थ्य

इमेज स्रोत, PTI

गाजियाबाद और नोएडा में गिरीं इमारतें

इमारतों के धंसने और गिरने का सिलसिला थम नहीं रहा है. शुक्रवार को भी इमारत ढहन के तीन हादसे सामने आए.

नवभारत टाइम्स की ख़बर के मुताबिक गाजियाबाद के खेड़ा में शुक्रवार देर शाम एक पांच मंजिला इमार​त गिर गई. इससे पहले नाऐडा सेक्टर 121 में गढ़ी चौखंडी में निर्माणधीन तीन मंजिला इमारत गिरी.

अवैध निर्माण के चलते इसे नोएडा प्राधिकरण ने तीन महीने पहले सील कर दिया था.

वहीं, साहिबाबाद के श्याम पार्क इलाके में शुक्रवार को एक बिल्डिंग धंस गई. शटरिंग लगाकर उसे गिरने से बचाया गया. इस इमारत से 28 परिवारों को बाहर निकाला गया.

गंगा, गाय, शिक्षा, स्वास्थ्य

इमेज स्रोत, Getty Images

बीएससी में लड़कियों ने की बराबरी

इंडियन एक्सप्रेस की एक ख़बर में दिए गए उच्च शिक्षा से जुड़े आंकड़ों के मुताबिक बीएससी कोर्स में लड़कियों की संख्या लड़कों के बराबर और एमएससी कोर्स में लड़कों से ज़्यादा है.

ऑल इंडिया सर्वे ऑफ हाइअर ऐजुकेशन के इस डाटा में बताया गया है कि पहली बार साल 2017-18 में बीएससी कोर्स में प्रति 100 लड़कों के मुकाबले लड़कियों की संख्या भी 100 है. जबकि पिछले साल ये संख्या 94 और उससे पिछले साल 93 थी.

वहीं, एमएससी में लड़कियों की संख्या 171 तक है और ये आंकड़ा कई सालों से 100 से ज़्यादा ही बना हुआ है. इसके अलावा बीए और एमए कोर्स में भी लड़कियों संख्या लड़कों से ज़्यादा रही है.

गंगा, गाय, शिक्षा, स्वास्थ्य

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, प्रतीकात्मक तस्वीर

सरकारी अस्पताल की बुरी हालत

टाइम्स के पहले पन्ने पर दी गई ख़बर के अनुसार दिल्ली के सुचेता कृपलानी अस्पताल की इमारत जर्जर हालत में है.

केंद्रीय सार्वजनिक कार्य विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) ने इस इमारत को असुरक्षित बताया है. सीपीडब्ल्यूडी पर ही इसके रखरखाव की ज़िम्मेदारी है.

इस इमरात में मरीजों के साथ-साथ अस्पताल का स्टाफ भी रहता है और सभी पर ख़तरा बना हुआ है. सीपीडब्ल्यूडी की एक जांच रिपोर्ट में इस इमारत को किसी और जगह शिफ्ट करने की बात भी कही गई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)