प्रेस रिव्यूः जम्मू-कश्मीर में चरमपंथियों के जनाज़ों पर लगेगी रोक

चरमपंथियों के जनाज़े

इमेज स्रोत, Bilal bahadur

भारत प्रशासित कश्मीर में सैन्य कार्रवाई में मारे जाने वाले चरमपंथियों के जनाज़े पर रोक लगाने की व्यापक योजना तैयार की जा रही है.

अमर उजाला में प्रकाशित समाचार के अनुसार इस योजना के लागू होने पर सुरक्षा एजेंसियां चरमपंथियों के शव उनके घरवालों को सौंपने की बजाय उसे खुद दफ़न कर देगी.

इसी योजना के तहत मारे गए नए चरमपंथियों की शव यात्रा में भड़काऊ भाषण देने वालों और चरमपंथ के पक्ष में एके-47 चलाने वालों के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई करने का फ़ैसला ले लिया गया है. इन शव यात्राओं में एक निश्चित संख्या से अधिक भीड़ को रोकने के उपायों पर भी काम चल रहा है.

वीडियो कैप्शन, बुरहान वानी की बरसी पर कश्मीर के हालात

हापुड़ कांड से जुड़ा नया वीडियो

उत्तर प्रदेश के हापुड़ ज़िले में हिंसक भीड़ के हाथों हुई एक नागरिक की मौत के मामले में एक नया वीडियो सामने आया है.

इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित ख़बर में बताया गया है कि इस मामले से जुड़े एक अन्य वीडियो में दिखता है कि मृतक कासिम लगातार बोल रहे हैं कि वे गोकशी नहीं कर रहे थे.

एक मिनट लंबा यह वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इससे पहले हापुड़ पुलिस ने कहा था इस मामले का गोकशी से संबंध नहीं है और यह रोडरेज का मामला है, लेकिन अब इस नए वीडियो से पुलिस के बयान पर सवाल उठ रहे हैं.

अख़बार लिखता है कि जब इस नए वीडियो के संबंध में हापुड़ के एसपी संकल्प शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वे इस वीडियो की प्रमाणिकता जांच रहे हैं और यह वीडियो सही पाया गया तो वे इसे जांच में शामिल कर लेंगे.

कासिम जिनकी हत्या हुई
इमेज कैप्शन, कासिम जिनकी हत्या हुई

पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त को पंजा साहिब जाने से रोका

पाकिस्तानी अधिकारियों ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को गुरुद्वारा पंजा साहिब जाने से रोक दिया.

हिंदुस्तान टाइम्स में प्राकशित इस खबर में बताया गया है कि ऐसा तीन महीने के भीतर दूसरी बार किया गया है. खबर में लिखा गया है कि उच्चायुक्त अजय बिसारिया, उनकी पत्नी और पाकिस्तान स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास के अधिकारी वहां के विदेश मंत्रालय की ओऱ से जारी अनुमति पत्र लेकर गुरुद्वारा पहुंचे थे.

वे वहां भारतीय सिख श्रद्धालुओं से भी मिलने वाले थे लेकन पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने भारतीय राजनयिकों को उनके वाहनों से ही उतरने नहीं दिया. इस घटना पर भारत ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है और नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उप उच्चायुक्त को तलब कर प्रतिवाद पत्र सौंपा है.

पाकिस्तान में तैनात भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया

इमेज स्रोत, Ajay bisaria/facebook

इमेज कैप्शन, पाकिस्तान में तैनात भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया

दिल्ली में मेजर की पत्नी की हत्या

दिल्ली से जुड़ी एक वारदात की ख़बर दैनिक भास्कर में प्रकाशित हुई है जिसमें बताया गया है कि दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास शनिवार दोपहर सेना के एक मेजर की पत्नी का शव मिला, 35 साल की महिला का गला रेतकर हत्या की गई थी.

साथ ही शव को वाहन से कुचला भी गया था. पुलिस मामले की जांच कर रह है. अख़बार में लिखा है कि मृतक महिला की पहचान मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा द्विवेदी के रूप में हुई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)