प्रेस रिव्यू: पाकिस्तान के पास ज़्यादा परमाणु बम, पर भारत के दमदार

इमेज स्रोत, Getty Images
सोमवार को स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पाकिस्तान के पास भारत से ज़्यादा परमाणु हथियार हैं जबकि चीन के पास भारत की तुलना में दोगुने परमाणु हथियार हैं. इस रिपोर्ट को टाइम्स ऑफ इंडिया ने छापा है.
रिपोर्ट के अनुसार भारतीय सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि भारत की प्रतिरोधक क्षमता ज़्यादा मुकम्मल है. इसके साथ ही निगरानी की क्षमता और पलटवार करने के मामले में भी अपने परमाणु हथियारों को भारतीय सुरक्षा विशेषज्ञों ने आगे बताया है. भारत इसमें और आधुनिकीकरण पर काम कर रहा है.
रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के पास कुल 140 से 150 परमाणु हथियार हैं जबकि चीन के पास 280 हैं. वहीं भारत के पास कुल 130 से 140 परमाणु हथियार हैं. इस मामले में अमरीका और रूस पहले और दूसरे नंबर पर हैं.

दो और गवाह पलटे
सोहराबुद्दीन और तुलसीराम प्रजापति एनकाउंटर मामले में दो और गवाह अपने बयान से पलट गए हैं.
इसके साथ ही इस मामले में बयान से पलटने वाले गवाहों की संख्या 68 हो गई है.
इकोनॉमिक टाइम्स में छपी ख़बर के मुताबिक अभियोजन पक्ष के दो गवाह घनश्याम और हीरा लाल स्पेशल सीबीआई जज एसजे शर्मा के सामने अपने बयान से पलट गए.
संदिग्ध गैंगस्टर सोहराबुद्दीन शेख़ की गुजरात पुलिस ने साल 2005 में एक कथित फ़र्ज़ी मुठभेड़ में हत्या कर दी थी.
सोहराबुद्दीन के सहयोगी और एनकाउंटर के गवाह की भी कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी.

इमेज स्रोत, Getty Images
'विजय माल्या ने किया हेरफेर'
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ प्रवर्तन निदेशालय ने आरोप लगाया है कि विजय माल्या ने 17 क़र्ज़दारों से मिले तीन हज़ार 547 करोड़ रुपए के क़र्ज़ में हेरफेर किया है. मुंबई की एक विशेष अदालत में दाख़िल किए गए एक अतिरिक्त आरोपपत्र में ईडी ने यह भी कहा है कि माल्या ने पूरी तरह से अपनी संपत्ति को सार्वजनिक नहीं किया है.
माल्या ने अपनी कुल संपत्ति एक हज़ार 395 करोड़ का बताया है जबकि ईडी का अनुमान है कि 2010 में माल्या की कुल संपत्ति तीन हज़ार 164 करोड़ थी.

इमेज स्रोत, PTI
युद्धविराम का लगातार उल्लंघन
इस साल भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान ने तक़रीबन 480 बार सीज़फ़ायर का उल्लंघन किया है.
अंग्रेज़ी अख़बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़ पिछली बार ये संख्या 111 थी यानी सीज़फ़ायर उल्लंघन के मामलों में 400% का इजाफ़ा हुआ है.
सीज़फ़ायर उल्लंघन के इन मामलों में भारतीय सेना की चौकियों पर गोलीबारी, सीमावर्ती गांवों पर मोर्टार दागना और भारतीय जवानों का मारा जाना शामिल है.
अख़बार बीएसफ़ अधिकारियों के हवाले से लिखता है कि भारतीय सेना की ओर से जवाबी कार्रवाई के बावजूद पाकिस्तान के सुरक्षाबलों ने रोज तक़रीबन तीन बार युद्धविराम तोड़ा.
अख़बार के मुताबिक़ ख़ुफ़िया सूत्रों का कहना है पाकिस्तान में होने वाले आम चुनाव यानी 25 जुलाई तक सीज़फ़ायर का उल्लंघन यूं ही जारी रहेगा.

इमेज स्रोत, AFP/GETTY IMAGES
छुट्टी पर गईं चंदा कोचर
दैनिक भास्कर के मुताबिक़ आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख चंदा कोचर अपने ख़िलाफ़ चल रही मामले की जांच पूरी होने तक छुट्टी पर चली गई हैं.
कोचर पर वीडियोकॉन ग्रुप को 3, 250 करोड़ रुपए क़र्ज़ देकर फ़ायदा पहुंचाने का आरोप है और इसी मामले की स्वतंत्र जांच चल रही है.
इस दौरान बैंक में चीफ़ ऑपरेटिंग ऑफ़िसर की जिम्मेदारी संदीप बख़्शी संभालेंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












