कर्नाटकः कौन हैं विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर केजी बोपैया

केजी बोपैया

इमेज स्रोत, Facebook/K G Boppaiah/BBC

सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद भारतीय जनता पार्टी को शनिवार चार बजे कर्नाटक विधानसभा में अपना बहुमत साबित करना होगा.

विधानसभा के संचालन के लिए राज्यपाल वजुभाई वाला ने केजी बोपैया को अस्थायी रूप से यानी प्रोटेम स्पीकर चुना है.

केजी बोपैया भाजपा के विधायक हैं. राज्यपाल के इस फैसले पर कांग्रेस ने फिर विरोध जताया है.

अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि यह नियमों के खिलाफ है, इस पद के लिए वरिष्ठ नेताओं को चुने जाने की प्रथा रही है.

इससे पहले प्रोटेम स्पीकर के लिए भाजपा विधायक उमेश कट्टी और कांग्रेस के आरवी देशपांडे का नाम आ रहा था.

दोनों अपनी-अपनी पार्टियों के वरिष्ठ विधायक हैं.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

केजी बोपैया के बारे में

  • केजी बोपैया का पूरा नाम कोम्बारना गणपति बोपैया है. उन्होंने विराजपेट विधानसभा से जीत हासिल की है.
  • इससे पहले भी वो तीन बार इसी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे हैं.
  • बोपैया 2009 में हुए चुनावों के बाद भी प्रोटेम स्पीकर रहे थे. इस चुनावों में भाजपा को जीत हासिल हुई थी.
  • सरकार बनने के बाद वो विधानसभा के स्पीकर चुने गए.
  • केजी बोपैया बचपन से ही संघ परिवार से जुड़े रहे हैं. कॉलेज के दौरान वो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के सदस्य भी रहे.
  • उन्होंने बीएससी की डिग्री के बाद वकालत की पढ़ाई की. आपातकाल के दौरान कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था, उनमें से वो भी एक थे.
  • बोपैया बीएस येदियुरप्पा के नजदीकी माने जाते हैं. अवैध खनन मामले में साल 2010 में जब भाजपा के विधायक अपनी ही सरकार का विरोध कर रहे थे, तब बतौर स्पीकर बोपैया ने 11 बागी विधायकों और 5 निर्दलीय विधायक को अयोग्य घोषित कर दिया था.
  • सुप्रीम कोर्ट ने बोपैया के इस फैसले को गलत ठहराया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)