पंजाब: मंडियों में गेहूँ की फ़सल को बर्बाद करती बारिश

पंजाब

इमेज स्रोत, SARBJIT GILL/BBC

इमेज कैप्शन, पंजाब में बारिश के कारण अनाज को काफ़ी नुकसान हुआ है. चूंकि उनके सुरक्षित रखे जाने की पर्याप्त जगह नहीं हैं.

पंजाब में अचानक बारिश की मार गेहूँ की तैयार फ़सल को झेलनी पड़ रही है. जितना गेहूँ है उसको रखे जाने के लिए पर्याप्त गोदाम नहीं है.

इस कारण पंजाब की कई मंडियों में किसानों की मेहनत मिट्टी में मिलती नज़र आई.

फगवाड़ा की मंडी

इमेज स्रोत, SARBJIT GILL/BBC

इमेज कैप्शन, ये तस्वीरें पंजाब के फगवाड़ा शहर की हैं. गोदामों की कमी के चलते गेहूँ के भरे हुए बोरे खुले आसमान के नीचे हैं, जो अचानक होने वाली बारिश के कारण सड़ रहे हैं.
लुधियाना शहर के जागरों गांव की मंडी

इमेज स्रोत, SARBJIT GILL/BBC

इमेज कैप्शन, ये तस्वीर लुधियाना शहर के जागरों गांव की है. बारिश के कारण मंडी में रखे गेहूँ के बोरे पूरी तरह से भीग गए हैं. बारिश के कारण गेहूँ के बोरे फट गए हैं.
मंडी में जगह-जगह बारिश का पानी

इमेज स्रोत, SARBJIT GILL/BBC

इमेज कैप्शन, मंडी में जगह-जगह बारिश का पानी जमा होने से गेहूँ के अंकुरित होने की संभावना बढ़ गई है.
बरनाला में लगने वाला बाजार का हाल

इमेज स्रोत, SARBJIT GILL/BBC

इमेज कैप्शन, ये बरनाला में लगने वाला बाजार का हाल है, जहां बारिश होने से गेहूँ के भंडारण के पास पानी ही पानी है.
बरनाला की मार्केट

इमेज स्रोत, SARBJIT GILL / BBC

इमेज कैप्शन, बरनाला की मार्केट में बारिश के कारण गेहूं का सही रखरखाव नहीं हो पा रहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)