प्रधानमंत्री मोदी की पत्नी की कार दुर्घटनाग्रस्त

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, नारायण बारेठ
- पदनाम, जयपुर से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदा बेन को लेकर जा रही इनोवा कार बुधवार को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ ज़िले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. दुर्घटना में सुरक्षा गार्ड भी घायल हुआ है. पुलिस ने बताया कि जसोदा बेन को जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
ये हादसा चित्तौड़-कोटा हाइवे पर हुआ. दुर्घटना की ख़बर मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया.

इमेज स्रोत, Mukesh Mundhra/BBC
क्योंकि जैसे ही सूचना मिली कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन में जसोदा बेन सवार थीं, पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
अस्पताल के डॉ मधुप बख्शी ने बीबीसी संवाददाता सरोज सिंह को बताया कि जसोदा बेन पूरी तरह सुरक्षित है. दुर्घटना में उन्हें कोई चोट नहीं आई है.
हालांकि उनके साथ सफर कर रहे कमांडर को सिर में गंभीर चोट आई है.
डॉ बख्शी के मुताबिक जसोदा बेन की भतीजी और उनकी बेटी भी उनके साथ सफर कर रही थी. भतीजी को भी सिर पर चोट लगी है, लेकिन उनकी बेटी सुरक्षित है.

इमेज स्रोत, Deepa/EPA
दुर्घटना चितौड़ ज़िला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर पारसोली पुलिस थाना क्षेत्र के काटूंदा के निकट हुई.
जसोदा बेन फिलहाल चितौड़ अस्पताल में ही है. लेकिन घायलों को आगे के इलाज के लिए उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज ले जाया जा रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि जसोदा बेन भी उनके साथ ही जाएंगी.
पारसोली के थाना अधिकारी श्याम सिंह ने मौके से बीबीसी को बताया कि इस हादसे में बसंत भाई नाम के व्यक्ति की मौत हो गई.
श्याम सिंह ने कहा, "दुर्घटना क्यों और कैसे हुई, इसका पता लगाया जा रहा है. घायलों को तुरंत एम्बुलेंस से चितौड़ लाया गया है और अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












