मोदी की शपथ के वक़्त टीवी से चिपकी रहीं जसोदाबेन

नरेंद्र मोदी की माँ

इमेज स्रोत, Getty

    • Author, अंकुल जैन
    • पदनाम, अहमदाबाद से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

देश और विदेश से लगभग चार हज़ार मेहमान नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए, लेकिन उनके परिवार को कोई भी सदस्य मोदी को भारत का प्रधानमंत्री बनता देखने समारोह में शामिल नहीं हुआ. परिवार ने राष्ट्रपति भवन जाने के बजाए टीवी पर ही शपथग्रहण समारोह देखा.

मोदी के चार भाइयों सोमभाई, अमृतभाई, प्रह्लादभाई, पंकजभाई और बहन वसंतीबेन और माता हीराबा ने मोदी के शपथग्रहण में हिस्सा नहीं लिया.

मोदी के छोटे भाई प्रहलादभाई ने कहा, "परिजनों ने यह निर्णय लिया की दिल्ली में जहाँ देश विदेश से इतने लोग आएंगे वहाँ जगह की कमी होगी, इसलिए परिवार वाले दिल्ली पहुँच कर जगह न घेरे और टीवी पर ही कार्यक्रम को देखे,"

जब पूछा गया की क्या उन्हें निमंत्रण दिया गया था तो उन्होंने कहा, "जब हमने आने से मना कर दिया था तो निमंत्रण देने की बात ही कहाँ से आई. हम लोगों ने मोदी को शपथ लेते टीवी पर देखा और खुश हुए."

जश्न

नरेंद्र मोदी का परिवार

इमेज स्रोत, Getty

मोदी के दिल्ली में भारत के प्रधान मंत्री पद की शपथ लेने के वक़्त उनके भाई प्रहलादभाई दिल्ली में ही थे. वो ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के सदस्य हैं. प्रहलादभाई ने कहा, "मैं फेडरेशन के कार्यक्रम के लिए आया था और वह करके लौट जाऊंगा."

वहीं अहमदाबाद में मोदी की माँ के घर मीडिया के लोगों का तांता लगा रहा. मोदी की माँ और छोटे भाई पंकज ने अपने परिवार के साथ मोदी को अपने सभी मंत्रियो के साथ शपथ लेते टीवी पे देखा. मोदी की माँ के घर को सजाया गया था और शपथग्रहण के वक़्त मिठाइयाँ भी बाँटी गईं.

हालाँकि दिल्ली न जाने के प्रश्न पर परिवार ने कोई टिप्पणी नहीं की.

मोदी समर्थक

इमेज स्रोत, Getty

वहीं अहमदाबाद से कुछ दूर उंझा में मोदी की पत्नी लोगों के सवालो से बचने के लिए ख़ुद को घर में क़ैद किए बैठी रहीं. जशोदाबेन उंझा में अपने भाई अशोक मोदी के साथ रहती हैं. वो एक सेवानिवृत्त स्कूल शिक्षिका हैं.

जसोदाबेन के भाई अशोकभाई ने कहा, "जसोदाबेन ने आज पूरे दिन किसी भी मेहमान से बात नहीं की. उन्होंने मोदी का शपथ कार्यक्रम टीवी पर देखा. उन्हें न ही दिल्ली जाने का न्यौता आया और न ही वे जाना चाहती थीं. वह अपने आप को सिर्फ भगवान की भक्ति में लीन रखती हैं."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>