बन गई मोदी सरकार, मंत्रालयों पर सस्पेंस क़ायम

नरेंद्र दामोदर दास मोदी, नवाज़ शरीफ़

इमेज स्रोत, AFP GETTY

भारतीय जनता पार्टी के नेता नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में लगभग 4000 देसी-विदेशी मेहमानों की मौजूदगी में आयोजित भव्य कार्यक्रम में पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण कर ली है. प्रधानमंत्री की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी बयान में नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वह देश को मज़बूत बनाने की दिशा में काम करेंगे.

STYकितनी जल्दी होगा संघ और मोदी में टकराव?कितनी जल्दी होगा संघ और मोदी में टकराव?भारत के 15वें प्रधानमंत्री पद के तौर पर शपथ लेने जा रहे मोदी को आरएसएस की पसंद बताया जाता है. लेकिन संघ पर नज़र रखने वाले वाल्टर एंडरसन की मानें तो जल्द ही संघ और मोदी में टकराव हो सकता है. कौन हैं एंडरसन और क्या है मोदी के बारे में उनकी सोच?2014-05-25T19:33:25+05:302014-05-26T12:58:06+05:302014-05-26T12:58:06+05:302014-05-26T13:01:52+05:30PUBLISHEDhitopcat2

राष्ट्रपति भवन

इमेज स्रोत, Reuters

STYकितनी जल्दी होगा संघ और मोदी में टकराव?कितनी जल्दी होगा संघ और मोदी में टकराव?भारत के 15वें प्रधानमंत्री पद के तौर पर शपथ लेने जा रहे मोदी को आरएसएस की पसंद बताया जाता है. लेकिन संघ पर नज़र रखने वाले वाल्टर एंडरसन की मानें तो जल्द ही संघ और मोदी में टकराव हो सकता है. कौन हैं एंडरसन और क्या है मोदी के बारे में उनकी सोच?2014-05-25T19:33:25+05:302014-05-26T12:58:06+05:302014-05-26T12:58:06+05:302014-05-26T13:01:52+05:30PUBLISHEDhitopcat2नरेंद्र मोदी के अलावा 45 अन्य नेताओं ने शपथ ली है जिनमें 23 कैबिनेट स्तर के, 10 स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्री और 12 राज्यमंत्री हैं.

कैबिनेट मंत्री

  • राजनाथ सिंह
  • सुषमा स्वराज
  • अरुण जेटली
  • वैंकेया नायडू
  • नितिन जयराम गडकरी
  • डीबी सदानंद गौड़ा
  • उमा भारती
  • डॉक्टर नज़मा हेपतुल्लाह
  • गोपीनाथ राव मुंडे
  • रामविलास पासवान
  • कलराज मिश्र
  • मेनका संजय गांधी
  • अनंत कुमार
  • रविशंकर प्रसाद
  • अशोक गजपति राजू
  • अनंत गंगाराम गीते
  • हरसिमरत कौर बादल
  • नरेंद्र सिंह तोमर
  • ज्वेल उंराव
  • राधा मोहन सिंह
  • थावर चंद गहलोत
  • स्मृति ज़ुबिन ईरानी
  • डॉक्टर हर्षवर्धन

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार

  • जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह
  • इंद्रजीत सिंह राव
  • संतोष कुमार गंगवार
  • श्रीपद येसो नाइक
  • धर्मेंद्र प्रधान
  • सरबानंद सोनोवाल
  • प्रकाश जावड़ेकर
  • पीयूष गोयल
  • डॉक्टर जितेंद्र सिंह
  • निर्मला सीतारमन

राज्यमंत्री

  • जीएम सिद्धेश्वर
  • मनोज सिन्हा
  • निहालचंद
  • उपेंद्र कुशवाहा
  • राधाकृष्णन पी
  • किरण रिजिजु
  • कृष्णपाल
  • डॉ़क्टर संजीव कुमार बालियान
  • मनसुख भाई धनजीभाई वसवा
  • राव साहेब दादा राव पाटिल दानवे
  • विष्णु देव साए
  • सुदर्शन भगत
नरेंद्र दामोदर दास मोदी

इमेज स्रोत, AFP GETTY

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली स्थित मुख्यालय के बाहर पार्टी कार्यकर्ता आतिशबाज़ी करते रहे.

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, AFP

कितनी जल्दी होगा संघ और मोदी में टकराव?इससे पहले, कड़क सुरक्षा इंतज़ामों के बीच मोदी के शपथ-ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए लगभग 4,000 अतिथियों को आमंत्रित किया गया था जिनमें सार्क देशों के शासनाध्यक्ष भी शामिल हैं और यह अपनी तरह का पहला अवसर था.

हामिद करज़ई, अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति

इमेज स्रोत, AP

इनमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़, नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला, अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई, श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे, मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन अब्दुल ग़यूम और भूटान के प्रधानमंत्री त्शेरिंग तोब्गे शामिल हैं.

बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व वहां की संसद की अध्यक्ष डॉक्टर शिरीन शर्मिन चौधरी ने किया. मॉरिशस की ओर से प्रधानमंत्री नवीन रामग़ुलाम शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए.

दिल्ली पुलिस ने शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनज़र सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ामों के तहत 6,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था.

इस दौरान नई दिल्ली ज़िले में निषेधाज्ञा लगाई गई. दिल्ली पुलिस ने राजपथ, विजय चौक, साउथ एवेन्यू मार्ग, नॉर्थ एवेन्यू मार्ग, डलहौज़ी रोड और चर्च रोड पर शाम चार बजे से आठ बजे के बीच वाहनों की सामान्य आवाजाही रोक दी थी.

क़ारोबारी जगत के कुछ दिग्गज भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे जिनमें मुकेश अंबानी का नाम प्रमुख है. अभिनेताओं में विनोद खन्ना, धर्मेंद्र, उनकी पत्नी हेमा मालिनी, सलमान ख़ान, विवेक ओबेरॉय, शत्रुघ्न सिन्हा और संगीतकार बप्पी लाहिड़ी भी अपने अलग ही अंदाज़ में नज़र आ रहे थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>