प्रेस रिव्यू- 'पद्मावत: गणतंत्र दिवस पर कितने मुख्यमंत्रियों के घुटने सीधे रहेंगे?'

पद्मावत

इमेज स्रोत, FACEBOOK/PADMAVAT

द इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक़, फ़िल्म पद्मावत को लेकर हुए विरोध के दौरान गुड़गांव में बच्चों की स्कूली बस पर हमले को लेकर हरियाणा सरकार के मंत्रियों ने चुप्पी बनाए रखी है.

अख़बार लिखता है कि स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस मुद्दे पर बोलने से इंकार किया. हालांकि इससे पहले वो पद्मावत फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगाने को लेकर ट्वीट करते रहे हैं.

द इंडियन एक्सप्रेस अखबार ने इस खबर में उन्नी का कार्टून लगाया है. इस कार्टून में एक बच्चा ये सवाल पूछता नज़र आ रहा है, 'इस गणतंत्र दिवस कितने मुख्यमंत्रियों के घुटने सीधे रहेंगे?' इस ख़बर पर हैडिंग है- बच्चों की स्कूल बस पर पत्थर फेंकने की आज़ादी.

अमित शाह

इमेज स्रोत, Getty Images

द हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर के मुताबिक़, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि कर्नाटक चुनाव में बीजेपी अकेले लड़ेगी.

शाह ने कहा, ''हम कर्नाटक की हर सीट पर चुनाव लड़ेंगे.'' शाह को उम्मीद है कि यूपी और अन्य राज्यों की तरह कर्नाटक में भी बीजेपी सरकार बनाएगी.

इससे पहले ये ख़बरें आई थीं कि एचडी देवगौड़ा की जनता दल (एस) के साथ चुनावों में गठबंधन कर सकती है.

योगी आदित्यनाथ

इमेज स्रोत, @myogiadityanath

जनसत्ता की ख़बर के मुताबिक, देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा, ''राम को किसी जाति, धर्म से नहीं जोड़कर देखना चाहिए. लोग राम के बारे में चर्चा करते हैं. राम को किसी मज़हब से नहीं जोड़ना चाहिए.''

नायडू ने आगे कहा, ''हमें राम का अर्थ जानना होगा. रामराज का अर्थ शांति फैलाना और जातिगत लड़ाई से दूर रहना है.''

स्थापना दिवस के 67 साल बुधवार को उत्तर प्रदेश दिवस मनाया गया. नायडू ने ये बातें इसी कार्यक्रम में कहीं. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)