प्रेस रिव्यू: क्या है योगी के एंटी रोमियो स्क्वॉड की रिपोर्ट कार्ड?

युवा जोड़े को समझाते हुए इलाहाबाद पुलिस के एएसपी नीरज कुमार जादून

इमेज स्रोत, ANKIT SRINIVAS

इमेज कैप्शन, युवा जोड़े को समझाते हुए इलाहाबाद पुलिस के एएसपी नीरज कुमार जादून

द इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक़, उत्तर प्रदेश में बीते नौ महीने में एंटी रोमियो स्क्वॉड ने 1706 केस दर्ज किए.

हर दिन क़रीब छह मामले दर्ज किए गए. गणतंत्र दिवस पर उत्तर प्रदेश सरकार इसे अपनी उपलब्धि बताते हुए प्रचारित करेगी.

योगी आदित्यनाथ

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, योगी आदित्यनाथ

ये आंकड़ा 22 मार्च से 15 दिसंबर के बीच का है. यूपी में बीजेपी का चुनावी वादा था कि सत्ता में आने पर लड़कियों से होने वाली छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड बनाया जाएगा.

मुख्यमंत्री बनने के कुछ ही दिनों बाद योगी आदित्यनाथ ने एंटी रोमियो स्क्वॉड बनाने का ऐलान किया था.

अमित शाह

इमेज स्रोत, Twitter/Amit Shah

जनसत्ता की ख़बर के मुताबिक, सीबीआई ने मंगलवार को कहा कि वो सोहराबुद्दीन शेख के कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को बरी करने के ख़िलाफ़ दायर याचिका का विरोध करेगी.

ये याचिका बंबई हाइकोर्ट में बंबई लायर्स एसोसिएशन की ओर से दायर की गई है. याचिका में विशेष अदालत की ओर से शाह को आरोपमुक्त करने के 30 दिसंबर 2014 के आदेश को चुनौती नहीं देने की सीबीआई को गैरकानूनी, मनमाना और दुर्भावनापूर्ण बताया गया.

सीबीआई के वकील अनिल सिंह ने हाइकोर्ट में कहा कि हम याचिका का विरोध कर रहे हैं.

हदिया

इमेज स्रोत, Reuters

द हिंदू की ख़बर के मुताबिक, हदिया मामले में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि शादी की वैधता की जांच एनआईए नहीं कर सकती है.

अदालत ने कहा, 'लव जिहाद मामले की कथित पीड़िता उसके समक्ष पेश हुई थी और कहा था कि उसने अपनी मर्जी से निक़ाह किया था.

मामले की अगली सुनवाई के लिए 22 फरवरी की तारीख तय हुई है. कोर्ट ने कहा कि हमें सिर्फ़ किसी से विवाह करने संबंधी एक व्यस्क व्यक्ति के चुनाव से मतलब है.

वॉटस ऐप

इमेज स्रोत, Getty Images

दैनिक भास्कर की ख़बर के मुताबिक, भारत में 30 फ़ीसदी लोगों की फ़ोन मेमोरी गुड मॉर्निंग मैसेज और फोटो से फुल हो रही हैं. अमरीका में ये आंकड़ा सिर्फ़ 10 फ़ीसदी है.

गूगल की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के स्मार्टफ़ोन और इंटरनेट यूजर रोज सुबह इतने गुड मॉर्निंग मैसेज भेजते हैं कि देश के 30 फ़ीसदी लोगों की फ़ोन मेमोरी सिर्फ़ इन फोटो और मैसेजों की वजह से फुल हो रही है. यानी हर तीन में से एक स्मार्टफ़ोन यूजर इस मुश्किल का सामना कर रहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)