You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्रेस रिव्यू: केपटाउन में कैसे नहा रहे हैं विराट कोहली?
एक मुश्किल विदेशी दौरे पर निकली भारतीय क्रिकेट टीम को मैच शुरू होने से पहले ही अजीबोगरीब चुनौती का सामना कर रही है.
इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई टीम इंडिया के ख़िलाड़ियों को नहाने के लिए सिर्फ दो मिनट का वक्त दिया जा रहा है.
ऐसा इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि केपटाउन सूखे से जूझ रहा है. इसी के चलते पानी बचाने के लिए केपटाउन में आधिकारिक तौर पर ऐसा करने को कहा जा रहा है.
सिटी काउंसिल ने पानी की बचत के लिए एक व्यक्ति के लिए दिन में 87 लीटर पानी दिए जाने की इजाज़त दी है. दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया तीन मैचों की टेस्ट सिरीज़ खेलने गई है.
केपटाउन में पानी की समस्या इतनी ज़्यादा है कि पानी का लेवल-6 पर पहुंच गया है. लेकिन इस परेशानी में भी भारतीय खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है. वो ये कि ज़मीन पर पानी की कमी की असर पिच पर नज़र आएगा. पिच पर नमी कम रहेगी और ट्रैक सूखे रहेंगे.
अमर उजाला की ख़बर के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश के तूतिंग में चीनी सैनिक एक किलोमीटर अंदर तक घुस आए.
हालांकि चीनियों को भारतीय सैनिकों ने तत्काल एक्शन लेते हुए पीछे खदेड़ दिया और चीनी सैनिक सामान छोड़कर भाग गए.
सरहद के करीब के गांव वालों का दावा है कि भागने वाले चीनी सैनिक थे. चीनी सैनिक जो सामान छोड़कर भागे हैं, उनमें सड़क बनाने वाले औज़ार और मशीनें शामिल हैं.
अख़बार सूत्रों के हवाले से लिखता है, ''28 दिसंबर को गश्त लगा रहे आईटीबीपी जवानों ने देखा कि तूतिंग इलाके में सीमा से एक किमी अंदर कुछ चीनी सड़क निर्माण गतिविधियों में लगे हैं. उन्होंने चीनी सैनिकों को लौटने को कहा. दोनो पक्षों में बहस भी हुई और चीनी दल ने पीछे हटने से इनकार कर दिया था. लेकिन बाद में सख्ती के चलते उन्हें भागना पड़ा.''
हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर के मुताबिक़, दिल्ली में अब मेट्रो कार्ड का इस्तेमाल बसों में यात्रा के लिए भी किया जा सकेगा.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कॉमन मोबोलिटी कार्ड सेवा की शुरुआत की है. इस सेवा के पहले चरण में 250 डीटीसी बसों में ऐसे उपकरण लगाए जाएंगे, जिससे मेट्रो कार्ड को टिकट की तरह इस्तेमाल किया जाएगा.
ये सेवा सोमवार से शुरू होगी. दिल्ली के यातायात मंत्री कैलाश गहलौत ने कहा है कि सोमवार से ये सेवा 200 डीटीसी बसों और 50 क्लस्टर बसों में शुरू होगी.
दैनिक भास्कर की ख़बर के मुताबिक, जेट एयरवेज की लंदन से मुंबई आ रही फलाइट में पायलट ने महिला को-पायलट को थप्पड़ मारा.
प्लेन जब हवा में था, तब महिला पायलट ने कहा कि वो प्लेन नहीं उड़ाएगी. इसके बाद क्रू के सदस्यों को मनाने के लिए आगे आना पड़ा, तब जाकर विमान की लैंडिंग हो पाई.
एयरलाइन ने पुरुष पायलट का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है. घटना एक जनवरी की है और दोनों पायलट लिव-इन रिलेशन में थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)