You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सोशल: 'कुमार विश्वास जवानी में ही आप के आडवाणी बन गए'
आम आदमी पार्टी ने राज्य सभा की तीन सीटों के लिए अपने तीन सदस्यों का नाम घोषित कर दिया है. इनमें कवि कुमार विश्वास और पूर्व पत्रकार आशुतोष का नाम शामिल नहीं है.
इन तीन सीटों के लिए पार्टी ने संजय सिंह, नारायण दास गुप्ता और सुशील गुप्ता का नाम तय किया है.
इस ऐलान के बाद कांग्रेस नेता अजय माकन ने एक नया खुलासा किया है जिसमें उन्होंने सुशील गुप्ता के 40 दिन में राज्यसभा सांसद बनने की कहानी बयां की है.
अजय माकन ने इसके साथ ही एक इस्तीफ़ा जारी किया है जिसमें 28 नवंबर, 2017 को कांग्रेस से इस्तीफ़े की तारीख़ दर्ज है.
ट्विटर से लेकर फेसबुक पर सुशील गुप्ता के चयन पर आम आदमी पार्टी को विरोध का सामना करना पड़ रहा है.
कई लोगों ने सुशील गुप्ता की कांग्रेसी नेताओं के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. वहीं, कुछ लोगों ने कांग्रेस पार्टी की ओर से चलाए गए वसूली अभियान का पोस्टर भी छापा है.
ट्विटर यूज़र मणिदीप शर्मा कह रहे हैं कि जिन्होंने पार्टी के ख़िलाफ़ पोस्टर लगवाए थे अब वही पार्टी की ओर से उच्च सदन में जा रहे हैं.
'आप' नेता अलका लांबा ने कल कहा था कि राज्यसभा सीट के लिए उम्मीदवार का चयन पैसे या रुतबे की जगह उसकी काबिलियत के आधार पर होगा.
आप की लिस्ट में सीए सुशील गुप्ता का नाम सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूज़र आर के तंज कर रहे हैं कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की नज़र में सुशील गुप्ता सबसे क़ाबिल हैं.
ट्विटर यूज़र देवेंद्र कुमार ने इस मौके पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को ट्वीट किया है कि जल्द ही उनके साथ भी कुमार विश्वास जैसा हश्र होगा.
आप नेता अंजलि दामनिया ने भी उम्मीदवारों के चयन में काबिलियत के मुद्दे पर सवाल पूछा है.
दामनिया कहती हैं, "आम आदमी पार्टी मीरा सान्याल, कुमार विश्वास, आशुतोष और आशीष खेतान को क्यों नहीं भेज रही है, क्या ये लोग एक पूर्व कांग्रेसी नेता से 1000 गुना बेहतर नहीं हैं."
ट्विटर यूज़र पराग रुदानी ने कुमार विश्वास के राज्यसभा सीट ना हासिल कर पाने के आधार कार्ड से जोड़ दिया है.
वहीं, पवन तिवारी नाम के ट्विटर यूज़र कह रहे हैं कि कुमार विश्वास को हल्के में लिया जा रहा है.
इसके साथ ही रश्मि सिंह ने ट्वीट किया है कि इस समय कुमार विश्वास और आशुतोष कह रहे होंगे कि सोनम गुप्ता नहीं केजरीवाल बेवफा हैं.
वहीं एक अन्य सोशल मीडिया यूजर्स अपेक्षा सिंह राठौर ने ट्वीट किया है, 'कुमार विश्वास जवानी में ही आप के आडवाणी बन गए हैं.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)