मंत्री का वीडियो वायरल, मोदी के मिशन पर सवाल!

राम शिंदे

इमेज स्रोत, RAM SHINDE/FACEBOOK

महाराष्ट्र सरकार के जल संरक्षण मंत्री राम शिंदे के खुले में पेशाब करने का वीडियो वायरल होने को लेकर भारतीय जनता पार्टी विपक्ष के निशाने पर आ गई.

वीडियो में शिंदे महाराष्ट्र के एक खेत में खुले में पेशाब करते नज़र आ रहे हैं. सोशल मीडिया में इस वीडियो को हज़ारों लोगों ने शेयर किया है.

रविवार को मनाए गए वर्ल्ड टॉयलेट डे पर सामने आए इस वीडियो को लेकर विपक्ष ने कहा कि वीडियो से साबित होता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छता अभियान नाकाम हो गया है.

कार्यकर्ता

इमेज स्रोत, AFP

महाराष्ट्र की विपक्षी पार्टी एनसीपी का कहना है कि मंत्री को सड़क पर टॉयलेट नहीं मिलने से साफ है कि सरकार सार्वजनिक जगहों पर शौचालय उपलब्ध कराने के अपने मिशन में नाकाम रही है.

वीडियो वायरल होने के बाद शिंदे ने अपनी सफाई में कहा कि वो बीमार महसूस कर रहे थे और उन्हें कहीं शौचालय नहीं मिला.

शिंदे ने बताया कि बीते महीने वो एक सिंचाई परियोजना की समीक्षा के लिए दौरा कर रहे थे. शनिवार को वो बार्शी और सोलापुर के बीच थे.

उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "गर्मी और धूल के बीच लगातार सफ़र करने से मैं बीमार हो गया. मुझे बुखार भी था."

शौचालय

इमेज स्रोत, AFP

प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2014 में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी और वादा किया था कि सरकार पूरे देश में लाखों शौचालय बनाएगी लेकिन आलोचकों का कहना है कि भारत के ज्यादातर हिस्सों में इस योजना का बहुत कम असर हुआ है.

वाटरएड की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 70 करोड़ से ज्यादा लोग अब भी खुले में शौच करते हैं या फिर असुरक्षित शौचालयों का इस्तेमाल करते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)