हर घर में शौचालय होगा: मोदी

इमेज स्रोत, AP
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि देश के हर घर में शौचालय होगा. इसके लिए अभियान चलाया जाएगा.
उनका कहना है कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ़ राजनीति तक सीमित न रहे. वह हर साल किसी एक मुद्दे पर सामाजिक काम करे.
नरेंद्र मोदी भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में बोल रहे थे.
मोदी के मुताबिक़, "हर पार्टी कार्यकर्ता को सालाना किसी एक सामाजिक मुद्दे पर काम करना चाहिए. जैसे एक साल ऊर्जा की बचत पर तो अगला साल गांवों में शौचालय बनाने पर होना चाहिए."
उनका यह भी कहना था कि विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में किसान हित से कोई समझौता नहीं किया जाएगा, जबकि डब्ल्यूटीओ को लेकर देश में भ्रम फैलाया जा रहा है.

इमेज स्रोत, epa
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हुई बैठक में उन्होंने कहा कि भारत की तरफ़ देखने का दुनिया का नज़रिया बदला है और अब अंतर्राष्ट्रीय परिवेश में भारत का डंका चलेगा.
राजनाथ-अमित की तारीफ़
मोदी ने लोकसभा चुनावों में जीत का श्रेय राजनाथ सिंह और अमित शाह को दिया और कहा कि लोकसभा चुनाव में राजनाथ कैप्टन थे तो अमित शाह मैन ऑफ द मैच.
उन्होंने कहा कि वे जन आकांक्षाओं से परिचित हैं और 60 दिनों में चीज़ें तेज़ी से बदलनी शुरू हुई हैं.
नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस का नाम लिए बिना उस पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप भी लगाया.
उन्होंने कहा, "घोर पराजय के बाद भी वे वोट बैंक की राजनीति नहीं छोड़ पा रहे हैं और सामाजिक ताने-बाने को बिगाड़ने में लगे हैं."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












