हार्दिक पटेल की कथित सीडी से किसका नुक़सान?

हार्दिक पटेल

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, रॉक्सी गागेदकर छारा
    • पदनाम, अहमदाबाद, बीबीसी गुजराती

गुजरात में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां चरम पर हैं. ठीक ऐसे वक्त में एक वीडियो के सामने आने से नई बहस शुरू हो गई है.

कहा जा रहा है कि इस वीडियो में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल हैं. वीडियो में दिख रहा है कि हार्दिक एक अजनबी लड़की के साथ कमरे में हैं.

एक और पाटीदार नेता अश्विन पटेल ने दावा किया है कि वीडियो में जिस व्यक्ति को लड़की के साथ दिखाया गया है वो हार्दिक पटेल ही हैं.

हालांकि हार्दिक पटेल ने वीडियो को फ़र्ज़ी क़रार दिया है. उन्होंने कहा कि गंदी राजनीति के तहत महिला का दुरुपयोग किया जा रहा है.

हार्दिक ने गांधीनगर में मीडिया से कहा, "मैं वीडियो में नहीं हूं. बीजेपी गंदी राजनीति के तहत महिला का इस्तेमाल कर रही है."

हार्दिक पटेल

इमेज स्रोत, Getty Images

सेक्स सीडी स्कैंडल

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान पढ़ा चुके प्रोफ़ेसर घनश्याम शाह चुनाव के पहले इस तरह का वीडियो सामने आने से हैरान नहीं लगते.

प्रोफ़ेसर शाह का कहना, "प्रदेश की राजनीति में सेक्स सीडी का इस्तेमाल कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी ऐसी सीडी का इस्तेमाल कई नेताओं ने किया है."

साल 2005 में बीजेपी नेता संजय जोशी भी सेक्स सीडी स्कैंडल की चपेट में आए थे. हालांकि बाद में उन्हें मध्य प्रदेश पुलिस ने दोषमुक्त क़रार दिया था.

शाह का कहना है कि हार्दिक पटेल के नुक़सान से ज़्यादा उस महिला की मर्यादा पर कीचड़ फेंका जा रहा है.

इसे लेकर बीबीसी गुजराती ने बीजेपी और कांग्रेस के अलावा कई समाजविज्ञानी से भी बात की.

हार्दिक पटेल

इमेज स्रोत, Getty Images

राजनीति में महिलाएं

सभी का कहना है कि महिला के साथ दिखने पर जानबूझ कर विवाद खड़ा करना ग़लत है.

गुजरात विद्यापीठ में समाजविज्ञान विभाग की प्रमुख आनंदीबेन पटेल का कहना है कि ऐसी घटनाएं राजनीति में महिलाओं को आने से रोकती हैं.

उन्होंने कहा कि जो महिलाएं सार्वजनिक जीवन में ख़ुद को आगे करना चाहती हैं, उनका भरोसा ऐसी घटनाओं से टूटता है.

गुजरात कांग्रेस में महिला मोर्चे की प्रमुख सोनल पटेल ने कहा कि वीडियो से महिलाओं को अपमानित किया गया है.

उन्होंने कहा कि अगर उस वीडियो में हार्दिक भी हैं तो यह निजी मामला है.

हार्दिक पटेल

इमेज स्रोत, Getty Images

सोनल ने कहा कि हार्दिक के विरोधियों को उनके ख़िलाफ़ कोई और मामला नहीं मिल रहा है तो वे महिला का इस्तेमाल कर वीडियो बना रहे हैं.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

हार्दिक पटेल ने इस वीडियो के लिए बीजेपी पर आरोप लगाया है.

हालांकि गुजरात बीजेपी की उपाध्यक्ष जसुबेन कोरात ने इन आरोपों को ख़ारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी की ऐसी हरकत स्वीकार्य नहीं है.

कोरात सौराष्ट्र इलाक़े में बीजेपी की अहम नेता हैं. उन्होंने वीडियो जारी किए जाने के समय पर भी सवाल उठाया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)