हार्दिक पटेल की कथित सीडी के बाद विवाद

हार्दिक पटेल

इमेज स्रोत, @HardikPatel_

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की एक कथित सीडी सामने आई है जिसमें हार्दिक के एक लड़की के साथ होने का दावा किया गया है.

हार्दिक पटेल ने सीडी को फ़र्ज़ी बताते हुए कहा है, "इन लोगों की योजना अब गंदी राजनीति की है. ऐसी बहुत सारी सीडी ये लोगों के बीच भेजेंगे. ये सब कुछ एक योजना के तहत हो रहा है."

हार्दिक ने कहा, "अगर मैं हूं तो मैं खुलेआम बोल दूंगा उसमें कोई परेशानी नहीं है, जो करता हूं छाती ठोककर करता हूं, जो बोलता हूं कड़वा बोलता हूं."

हार्दिक ने कहा कि चुनाव में जो पब्लिक के बीच नहीं जा सकते हैं वो सीडी लाकर गंदी राजनीति कर रहे हैं.

सीडी जारी करने वाले पाटीदार नेता अश्विन संकड़ासरिया ने कहा है, "हार्दिक का चरित्र सबके सामने लाने के लिए ये सीडी जारी की है."

उन्होंने स्थानीय मीडिया को बताया, "ये सीडी मसूरी की है और जो लड़की हार्दिक पटेल के साथ दिख रही है वो भी पाटीदार ही है. लड़की बदनाम न हो इसलिए चेहरा छुपाया गया है."

वहीं हार्दिक पटेल का कहना है कि गुजरात की महिलाओं का अपमान किया जा रहा है.

एक ट्वीट में हार्दिक ने कहा, "अब गंदी राजनीति की शुरुआत हो गई हैं. मुझे बदनाम कर लो कोई फ़र्क़ नहीं पड़ेगा, लेकिन गुजरात की महिलाओं का अपमान किया जा रहा हैं."

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

पाटीदार आंदोलन से जुड़े हार्दिक पटेल गुजरात चुनावों में लोगों से भाजपा के ख़िलाफ़ वोट करने की अपील कर रहे हैं.

वहीं ट्विटर पर भाजपा कार्यकर्ता हार्दिक पटेल की कथित सीडी के लिंक ट्वीट कर रहे हैं.

एक भाजपा कार्यकर्ता प्रयाग गांधी ने ट्विटर पर लिखा, "हार्दिक पटेल शादीशुदा महिला का शोषण करते हुए. पाटीदारों को आरक्षण मिलेगा या नहीं ये पता नहीं लेकिन इस युवक को सबकुछ मिल गया है. लड़कियां, पैसा और शोहरत."

वहीं कांग्रेस से जुड़े तहसीन पूनावाला ने ट्वीट किया, "सीडी में दिख रहा युवक हार्दिक पटेल जैसा नहीं है. ये किसी की निजता का हनन है. नरेंद्र मोदी और विजय रूपाणी की सरकार कितनी बेचैन हो गई है."

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)