वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर से एसजीपीसी ने वापस लिया अवॉर्ड

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने वरिष्ठ पत्रकार और लेखक कुलदीप नैयर को दिया सम्मान वापस लेने का फ़ैसला किया है.
कुलदीप नैयर को अकाल तख़्त की 400वीं वर्षगांठ पर पत्रकारिता में योगदान के लिए अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
कुलदीप नैयर ने जरनैल भिंडरावाले की तुलना गुरमीत राम रहीम से की थी जिस पर दमदमी टकसाल ने आपत्ति जताई थी.
गुरुद्वारा फ़तेहगढ़ साहिब में हुई शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी की मीटिंग में यह फ़ैसला लिया गया.
एसजीपीसी के अध्यक्ष कृपाल सिंह बडूंगर ने बयान में कहा, "कुलदीप नैयर ने जिस तरह की शब्दावली इस्तेमाल की थी, उसके बाद सिख समुदाय में नाराज़गी देखी जा रही थी. इसीलिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने उन्हें दिया गया अवॉर्ड वापस लिया है."

इमेज स्रोत, Sgpc
दमदमी टकसाल ने किया स्वागत
एसजीपीसी के इस फ़ैसले का दमदमी टकसाल ने स्वागत किया है.
दमदमी टकसाल के प्रमुख ज्ञानी हरनाम सिंह खालसा ने कहा कि वह एसजीपीसी की बैठक में लिए गए फ़ैसले का स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि नैयर ने जरनैल सिंह भिंडरावाले को लेकर जो शब्द इस्तेमाल किए हैं, उससे सिख समुदाय आहत हुआ है.
दमदमी टकसाल के प्रमुख ने सरकार से मांग की है कि नैयर की आत्मकथा 'बिऑन्ड द लाइन्स' पर प्रतिबंध लगाया जाए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












