अभी वो दिन नहीं आए कि भाजपा हमें देशभक्ति सिखाए: उद्धव ठाकरे

उद्धव ठाकरे, नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, नरेंद्र मोदी के साथ उद्धव ठाकरे. तस्वीर 2014 की एक चुनावी रैली की है.

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा की आलोचना में तीखी टिप्पणियां की हैं.

शनिवार को मुंबई के शिवाजी पार्क में अपनी पार्टी की दशहरा रैली में उन्होंने कहा, "हमें देशभक्ति मत सिखाओ. अभी वह दिन नहीं आया है कि हमें देशभक्ति सिखाने की ज़रूरत हो."

उद्धव की पार्टी महाराष्ट्र सरकार में भाजपा की सहयोगी है. दोनों पार्टियों के बीच लंबे समय से गठबंधन रहा है, लेकिन हाल के दिनों में संबंध ख़राब हुए हैं और शिवसेना की ओर से अब खुले तौर पर भाजपा पर ज़ुबानी हमले हो रहे हैं.

कश्मीर के विशेष दर्जे पर मांगा जवाब

उद्धव ठाकरे

इमेज स्रोत, PTI

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, उद्धव ने कहा, "ऐसा माहौल बना दिया गया है कि नोटबंदी का समर्थन करने वाले देशभक्त हैं और विरोध करने वाले देशद्रोही."

हालांकि उद्धव ने शिवसेना कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी हमले न करने की अपील भी की. महंगाई के ख़िलाफ हाल ही में शिवसेना ने एक विरोध प्रदर्शन आयोजित किया था, जिसमें कथित तौर पर ऐसी टिप्पणियां की गई थीं.

उद्धव ने जम्मू-कश्मीर में भाजपा और पीडीपी के गठबंधन पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा, "कश्मीर में आपका पीडीपी से क्या वैचारिक संबंध है? जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे को अब तक वापस क्यों नहीं लिया गया?"

'बुलेट ट्रेन कौन चाहता है'

नरेंद्र मोदी, शिंज़ो आबे

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, जापान की मदद से भारत में अहमदाबाद से मुंबई बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है. यह तस्वीर भारतीय प्रधानमंत्री के नवंबर 2016 के जापान दौरे की है, जब वह अपने जापानी समकक्ष शिंज़ो आबे के साथ ह्योगो में बुलेट ट्रेन के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट गए थे.

दिवंगत शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे के बेटे उद्धव ने कहा, "हमने भाजपा के साथ हिंदुत्व के लिए गठबंधन किया था, जब हिंदुत्व शब्द से लोग बचते थे. अगर उन्हें लगता है कि हम उनके किसी काम के नहीं रहे तो हम ये भी देख लेंगे. "

भाजपा से सवाल पूछते हुए उन्होंने कहा, "हमें बताओ कि आपके हिंदुत्व की परिभाषा क्या है."

उद्धव ने केंद्र सरकार की नीतियों और महत्वाकांक्षी योजनाओं पर सवाल उठाए.

उद्धव ने प्रधानमंत्री के बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, "बुलेट ट्रेन कौन चाहता है? पहले रेलवे का इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधारो."

उन्होंने कहा, "इस सरकार ने कहा था कि जीएसटी से टैक्स में एकरूपता आएगी? कहां है एकरूपता? यहां तक कि पाकिस्तान में पेट्रोल हमसे सस्ता मिल रहा है."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)