जेटली ने सिन्हा को बताया '80 वर्षीय नौकरी आवेदक'

इमेज स्रोत, Getty Images
बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा की आलोचना पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने चुप्पी तोड़ी है.
जेटली ने सिन्हा को '80 वर्षीय नौकरी आवेदक' बताया है जो अपना रिकॉर्ड भूल गए हैं और नीतियों से ज़्यादा व्यक्तियों पर टिप्पणी कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, Indian Express
यशवंत सिन्हा ने एक अंग्रेज़ी अख़बार में लेख लिखकर मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की कड़ी आलोचना की थी. उन्होंने यहां तक लिख दिया था कि प्रधानमंत्री ने ग़रीबी को करीब से देखा है और उनके वित्त मंत्री सुनिश्चित कर रहे हैं कि सारे भारतीय इसे करीब से देख सकें.
चिदंबरम से मिलीभगत का आरोप

इमेज स्रोत, AFP
इसके जवाब में जेटली ने आरोप लगाया कि सिन्हा वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से मिल गए हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में बोलते हुए जेटली ने सिन्हा का नाम लिए बिना कहा कि उनके पास पूर्व वित्त मंत्री होने का सुख नहीं है और उनके पास पूर्व वित्त मंत्री जो अब स्तंभकार हो गया है- होने का भी सुख नहीं है.
एजेंसी के मुताबिक, यहां जेटली का इशारा चिदंबरम और सिन्हा की ओर था.
उन्होंने कहा, "पूर्व वित्त मंत्री होने के नाते मैं आराम से पॉलिसी पैरालिसिस को भूल सकता हूं. 1998 और 2002 में (बतौर वित्त मंत्री सिन्हा का कार्यकाल) मैं 15 फीसदी एनपीए भूल सकता हूं. अपनी सुविधा के हिसाब से मैं 1991 में बचा चार बिलियन अमरीकी डॉलर का रिज़र्व भूल सकता हूं. मैं पूरी कहानी बदल सकता हूं."
उन्होंने कहा, "मिलीभगत कर लेने से तथ्य नहीं बदल जाते."
'किताब का ज़्यादा सही नाम होता...'

इमेज स्रोत, Getty Images
किताब के विमोचन के मौक़े पर सिन्हा पर निशाना साधते हुए उन्होंने आगे कहा, "शायद किताब का ज़्यादा सही नाम होता, इंडिया@70, मोदी@3.5 और एक नौकरी का आवेदक @ 80."
84 वर्षीय यशवंत सिन्हा ने अख़बार 'इंडियन एक्सप्रेस' में 'I need to speak up now' यानी 'अब मुझे बोलना ही होगा' शीर्षक से लेख लिखा था. उन्होंने सरकार के जीएसटी और नोटबंदी जैसे फैसलों की आलोचना करते हुए लिखा था कि वित्त मंत्री ने अर्थव्यवस्था को गर्त की ओर धकेल दिया है.
अप्रैल से जून की तिमाही में भारत की विकास दर घटकर 5.7 फ़ीसदी पर आ गई है, जो बीते तीन सालों में सबसे कम है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












