नज़रिया: मोदी कश्मीर मामले में वाजपेयी के रास्ते पर चलेंगे?

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
- Author, शुजात बुखारी
- पदनाम, वरिष्ठ पत्रकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 71वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए कश्मीर मुद्दे का ज़िक्र किया और कहा कि कश्मीर समस्या न गाली और न गोली से बल्कि गले लगाने से सुलझेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा उसका स्वागत तो करना चाहिए. लोगों को गले लगाने से मसला हल होगा ये अच्छी बात है और नई बात है. लेकिन साथ-साथ यह देखने की ज़रूरत है कि प्रधानमंत्री अपनी बात पर कितना अमल करेंगे.
पिछले तीन सालों में जब से प्रधानमंत्री मोदी भारत की सत्ता पर काबिज़ हुए हैं, तब से उन्होंने कहा है कि वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के रोडमैप 'कश्मीरियत, जम्हूरियत और इंसानियत' पर चलने की कोशिश करेंगे.

इमेज स्रोत, TWITTER @DDNEWSLIVE
कश्मीर की गुत्थी
मगर तीन साल में मोदी वाजपेयी के बताए इस रोडमैप पर आगे बढ़ते हुए नहीं दिखते हैं. कश्मीर की गुत्थी का मसला राजनीतिक तरीके से ही हल किया जा सकता है, न कि सैन्य तरीके से.
मोदी ने अलगाववादियों के ख़िलाफ़ भी अपने भाषण में बोला, लेकिन अलगाववादियों के ख़िलाफ़ पहले भी बोला जाता रहा है.
कश्मीर के नेतृत्व की भी ग़लतियां रही हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप कश्मीर के सारे नेतृत्व को अवैध घोषित करने की कोशिश करें.
कश्मीर के हालात पर बयानों से ज़्यादा फर्क़ नहीं पड़ा है. ज़्यादातर कश्मीरी राजनीतिक रूप से इस समस्या का हल चाहते हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि हुर्रियत कॉन्फ़्रेंस उनका प्रतिनिधित्व करती है और उनको खारिज नहीं कर सकते हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
अलगाववादियों पर कार्रवाई कोई पहली बार नहीं
एनआईए की छापेमारी और अलगाववादियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई को देखा जाए तो वह क़ानून का एक हिस्सा है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि प्रवर्तन निदेशालय या दूसरी एजेंसियों ने अलगाववादियों पर ऐसी कार्रवाई की है. ऐसे सिलसिले पहले से जारी हैं.
मगर इस किस्म की जो कार्रवाइयां हो रही हैं, उससे ये संदेश नहीं जाने देना चाहिए कि सरकार जान-बूझकर कश्मीरी नेतृत्व को अवैध घोषित करने की कोशश कर रही है.
वहीं, अनुच्छेद 35ए को लेकर काफ़ी चर्चाएं हैं, लेकिन प्रधानमंत्री के भाषण में कहीं भी इसका ज़िक्र नहीं था. हालांकि केंद्र सरकार ने इस पर अभी तक कुछ साफ़-साफ़ स्टैंड नहीं लिया है जबकि उन्हें इस पर अपना रुख़ स्पष्ट करना चाहिए क्योंकि केंद्र में मौजूद बीजेपी की गठबंधन सरकार जम्मू और कश्मीर में भी चल रही है.

इमेज स्रोत, Getty Images
कश्मीर में केंद्र के ख़िलाफ़ बनता माहौल
बीजेपी एक ऐसी पार्टी के साथ सरकार चला रही है जो कश्मीरियों के लिए प्रतिबद्ध है. उस एतबार से देखा जाए तो केंद्र सरकार को राज्य सरकार की तरह न्यायालय में इसका बचाव करना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया.
इसके कारण कश्मीर में ऐसा माहौल बन रहा है कि केंद्र यहां की स्वायत्तता को ख़त्म करना चाह रही है.
आज की तारीख़ में इस बात पर ध्यान देने की ज़रूरत है कि जम्मू-कश्मीर का भारत में विलय एक ख़ास स्थिति में और बाकी रियासतों से इतर एक ख़ास समझौते के तहत हुआ था.
(बीबीसी संवाददाता मोहम्मद शाहिद से बातचीत पर आधारित)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












