बांदीपोरा: सीआरपीएफ़ कैंप पर हमला, चार चरमपंथियों की मौत

इमेज स्रोत, EPA
भारत प्रशासित कश्मीर के बांदीपोरा में सीआरपीएफ़ कैंप पर हमला हुआ है.
जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक इस हमले को नाकाम करने के लिए सीआरपीएफ़ और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में चार चरमपंथियों की मौत हो गई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया है कि बांदीपोरा ज़िले के संबल इलाके में 45 बटालियन सीआरपीएफ़ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई+ में ये चरमपंथी मारे गए हैं.
बताया जा रहा है कि ये हमला सोमवार सुबह चार बजे के करीब हुआ है.

इमेज स्रोत, Twitter
जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजी शेश पॉल वैद्य के मुताबिक सीआरपीएफ़ पर आत्मघाती हमला करने की कोशिश कर रहे चारों चरमपंथी संबल में एक ऑपरेशन के दौरान मारे गए.
उन्होंने बताया कि इन चरमपंथियों के पास से कई एके राफ़लें और बड़ी मात्रा में ग्रेनेड बरामद हुए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












