दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके

इमेज स्रोत, Others
भारत की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाक़ों और उत्तर भारत में शुक्रवार सुबह 4.26 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए.
अमरीकी भूगर्भ विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 4.7 आंकी गई है.
यूएसजीएस के मुताबिक इसका केंद्र दिल्ली और हरियाणा के रोहतक के बीच खरखोदा नामक स्थान पर है.
अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई ख़बर नहीं है.
बीबीसी की टीम ने भी दिल्ली के दफ़्तर में ये झटके महसूस किए.
बहुत से लोगों ने ट्विटर और फ़ेसबुक पर भूकंप महसूस करने के अपने अनुभव लिखे हैं.
अनन्या ने लिखा, "भूकंप से मेरी आंख खुल गई."

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज स्रोत, Twitter
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












