कश्मीर: रामपुर सेक्टर में सेना के साथ मुठभेड़ में 6 चरमपंथियों की मौत

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, माजिद जहांगीर
- पदनाम, श्रीनगर से, बीबीसी हिंदी के लिए
भारत प्रशासित कश्मीर में सेना ने छह चरमपंथियों को मुठभेड़ में मारने का दावा किया है.
भारतीय सेना ने एक बयान जारी कर दावा किया है कि घाटी में पाकिस्तान से लगती नियंत्रण रेखा पर रामपुर सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के दौरान ये मुठभेड़ हुई, जिसमें शुक्रवार रात को चार और शनिवार सुबह दो चरमपंथी मारे गए.
श्रीनगर में सेना के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बीबीसी को बताया कि भारतीय सेना के जवानों ने घुसपैठ की हरकत को देखते हुए कार्रवाई की.
उन्होंने कहा कि मुठभेड़ अभी जारी है और सेना ने पूरे इलाके की घेरेबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया है.
भारतीय सेना का दावा है कि नियंत्रण रेखा के नज़दीक मौजूद पाकिस्तानी सेना की पोस्टों की मदद से घुसपैठ की कोशिशें हुईं.

इमेज स्रोत, Getty Images
सेना के मुताबिक, शुक्रवार दिन में भी उरी सेक्टर में एक घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया गया, जिसके बाद हुई मुठभेड़ में दो चरमपंथी मारे गए थे.
सोशल मीडिया से बैन हटा
इस बीच, श्रीनगर पुलिस ने नौ अप्रैल को हुए लोकसभा उपचुनाव के बाद सोशल मीडिया पर लगाए गए प्रतिबंध को हटा लिया है.
डीजीपी शेष पॉल वैद्य ने बीबीसी को बताया कि एक महीने से जारी सोशल मीडिया पर प्रतिबंध को आगे नहीं बढ़ाया जा रहा है.
कश्मीर में हाल के दिनों में प्रदर्शनों का सिलसिला तेज़ हुआ है, जिसमें अबतक दर्जनों लोग घायल हुए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












