कश्मीर की ये 'पत्थरबाज़ लड़कियां'

इमेज स्रोत, Bilal Bahadur
कश्मीर से आने वाली पत्थरबाज़ी की तस्वीरों में पहले ज़्यादातर लड़के दिखाई देते थे.
लेकिन अब सुरक्षा बलों के साथ होने वाले झड़पों में लड़कियां भी दिखाई देने लगी हैं.
सोमवार को हफ्ते भर की बंदी के बाद कश्मीर घाटी के स्कूल और कॉलेज जब दोबारा खुले तो सड़कों पर कुछ और ही मंज़र देखने को मिला.

इमेज स्रोत, Bilal Bahadur
वैसे तो कश्मीर में विरोध प्रदर्शन और सुरक्षा बलों के साथ हिंसक झड़पें कोई नई बात नहीं है.
लेकिन लड़कियों का पत्थरबाज़ी में शामिल होने नए चलन के तौर पर उभर रहा है.
स्थानीय मीडिया से मिल रही रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि अब कश्मीरी लड़कियां भी आजादी और भारत विरोध के नारे लगा रही हैं.

इमेज स्रोत, Bilal Bahadur
उनमें से ज्यादातर स्कूल और कॉलेज जाने वाली लड़कियां हैं. उनकी पीठ पर लदा बैग और यूनिफॉर्म इसकी तस्दीक करते हैं.
कश्मीर पर नज़र रखने वाले लोग इस घाटी में होने वाले विरोध प्रदर्शनों और हिंसक झड़पों का नया चेहरा करार दे रहे हैं.
नौजवान लड़कियां सुरक्षा बलों के खिलाफ विरोध का झंडा बुलंद कर रही हैं. सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें लगभग वायरल सी हो गई हैं.

इमेज स्रोत, Bilal Bahadur
तस्वीरों में बुर्कानशीं लड़कियां देखी जा सकती हैं जो पुलिस और सुरक्षा बलों पर पत्थर फेंक रही हैं.
ये तस्वीरें श्रीनगर के मौलाना आज़ाद रोड पर मौजूद गवर्नमेंट कॉलेज फ़ॉर वीमेन के पास की हैं.
सामाजिक हलकों में गवर्नमेंट कॉलेज फ़ॉर वीमेन को प्रतिष्ठित कॉलेज माना जाता है.

इमेज स्रोत, Bilal Bahadur
24 अप्रैल को श्रीनगर के अलग-अलग इलाकों में सुरक्षाबलों के साथ छात्राओं की झड़पें हुईं.
अप्रैल में ही श्रीनगर में हुए उपचुनाव के दौरान महज 7 फ़ीसदी मतदान के बीच ख़ूब हिंसा देखने को मिली.
स्थिति तब और भड़क गई जब सुरक्षा बल और कश्मीरी युवा अपने साथ होने वाली ज्यादतियों को दर्शाने वाले वीडियो शेयर करने लगे.

इमेज स्रोत, Bilal Bahadur
कश्मीर की बिगड़ती स्थिति से परेशान मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती को केंद्र सरकार से बातचीत करने के लिए नई दिल्ली आना पड़ा.
उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि वे बातचीत की पेशकश करें और कोई सामंजस्य का रास्ता निकाले.
महबूबा पहले से भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन करके मुश्किलों का सामना कर रही हैं.

इमेज स्रोत, Bilal Bahadur
नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेने नई दिल्ली आईं राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सोमवार को मुलाकात की.
उन्होंने दोहराया कि कश्मीर पर अटल बिहारी वाजपेयी की रणनीति को अपनाने की ज़रूरत है, डोर के सिरे को वहीं से पकड़े जाना चाहिए जहां वाजपेयी ने उसे छोड़ा था.
कश्मीर के ज्यादातर राजनेता इन दिनों वाजपेयी की कश्मीर नीति की चर्चा करते हैं और उसे अपनाने पर ज़ोर देते हैं.

इमेज स्रोत, Bilal Bahadur
भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने कहीं-कहीं आंसू गैस के गोले भी छोड़े.
उधर, भारत प्रशासित कश्मीर के तमाम अख़बार, छात्रों और सैन्य बलों के बीच ताज़ा मुठभेड़ पर गंभीर चिंता जता रहे हैं और मोदी सरकार से अपील कर रहे हैं कि वो पाकिस्तान समेत 'सभी पक्षों' से बातचीत करे.
सोमवार को श्रीनगर के लाल चौक में छात्रों और पुलिस के बीच झड़प में एक वरिष्ठ अधिकारी और दो छात्राएं घायल हो गई थीं.

इमेज स्रोत, Bilal Bahadur
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ बीते गुरुवार को भी श्रीनगर के नवकडल इलाके में ऐसी ही एक झड़प में एक लड़की घायल हो गई थी.
घायल लड़की का श्रीनगर के महाराज हरि सिंह अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.
राज्य भर में हो रहे इन विरोध प्रदर्शनों के मद्देनज़र एक सप्ताह के लिए स्कूल और कॉलेज बंद भी कर दिए गए थे.

इमेज स्रोत, Bilal Bahadur
कई कश्मीरी अख़बारों ने लिखा, "छात्र क्लास में जाएं और पुलिस उनसे दूर रहे."
कई अख़बारों ने राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती के इस बयान को पहले पन्ने पर जगह दी जिसमें उन्होंने कहा कि ये मसला राजनीतिक है और इसका राजनीतिक हल ही निकल सकता है.
कई अख़बारों ने पीडीपी-भाजपा की गठबंधन सरकार को राज्य के ख़राब हालात के लिए ज़िम्मेदार ठहराया और इसे 'नाकाम गठबंधन' क़रार दिया.

इमेज स्रोत, Bilal Bahadur
बीती जुलाई में भारतीय सुरक्षा बलों से हुई मुठभेड़ में चरमपंथी बुरहान वानी की मौत के बाद भड़की हिंसा में 100 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई थी.
चार महीने तक मुस्लिम बहुल आबादी वाली घाटी उबलती रही, इसमें 55 दिन तो कर्फ़्यू लगा रहा. इन गर्मियों में भी स्थिति बहुत बेहतर नहीं दिख रही है.

इमेज स्रोत, Bilal Bahadur
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












