अरुणाचल की अंशु का एवरेस्ट पर अनोखा रिकॉर्ड

इमेज स्रोत, DREAM HIMALAYA ADVENTURES
एक भारतीय महिला ने एक ही हफ्ते में दो बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़कर नया इतिहास रच दिया है.
माना जा रहा है कि दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर कोई महिला इतनी जल्दी दोबारा नहीं पहुंची है.
नेपाल सरकार के पर्यटन विभाग के अधिकारी ज्ञानेंद्र श्रेष्ठ ने बीबीसी नेपाली सेवा से बातचीत के दौरान अरुणाचल प्रदेश की 37 वर्षीय अंशु जमसेनपा की इस उपलब्धि की पुष्टि की.
उन्होंने बताया अंशु 16 और 21 मई को माउंट एवरेस्ट पर पहुंचीं. किसी महिला माउंट एवरेस्ट पर दोबारा पहुंचने का मौजूदा गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड सात दिनों का है.

इमेज स्रोत, AFP/GETTY IMAGES
माउंट एवरेस्ट
इसी हफ्ते माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई के दौरान तीन पर्वतारोहियों की मौत हो गई थी. अंशु की कामयाबी की ख़बर इसके बाद आई है.
माउंट एवरेस्ट से तिब्बत की तरफ एक ऑस्ट्रेलियाई पर्वतारोही की मौत हो गई जबकि नेपाल से लगे हिस्से में एक स्लोवाक और एक अमरीकी पर्वतारोही की मौत हुई.
बचाव दल चौथे पर्वतारोही को खोजने में नाकाम रहा. ये पर्वतारोही भारत से थे और शिखर पर पहुंचने के कुछ ही समय बाद से लापता हैं.
अगले महीने मॉनसून के आने के पहले दुनिया भर के सैंकड़ों पर्वतारोही माउंट एवरेस्ट पर पहुंचने की कोशिश करते हैं.
भारत के अरुणाचल प्रदेश की अंशु दो बच्चों की मां हैं. नेपाल के पर्यटन मंत्रालय से सर्टिफिकेट मिलने के बाद अंशु गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड वालों से संपर्क करेंगी.
2011 में उन्होंने ये रिकॉर्ड बनाने की कोशिश की थी लेकिन इसमें उन्हें 10 दिन लग गए थे.
मौजूदा रिकॉर्डधारी चूरियम शेरपा नेपाली पर्वतारोही हैं और उन्होंने 2012 में ये उपबल्धि अपने नाम की थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













