रिकार्ड बनाने के चक्कर में मारे गए मीन बहादुर

इमेज स्रोत, Reuters
नेपाल के 85 साल के मीन बहादुर शेरपा सबसे अधिक उम्र में हिमालय पर चढ़ने का रिकार्ड बनाने की कोशिश में मारे गए हैं.
रिपोर्टों के अनुसार मीन बहादुर शेरचान माउंट एवरेस्ट पर पर सबसे अधिक उम्र में चढ़ने का रिकार्ड बनाना चाहते थे.
वर्ष 2013 में जापान के यूचीरो मिउरा ने 80 साल की उम्र में एवरेस्ट पर चढ़ाई की थी और सबसे अधिक उम्र में एवरेस्ट फतह करने का रिकार्ड उन्हीं के नाम है.
दिलचस्प बात ये है कि मीन बहादुर ने 2008 में 76 साल की उम्र में एवरेस्ट पर चढ़ाई कर के ये रिकार्ड अपने नाम किया था जिसे 2013 में मिउरा ने तोड़ दिया.

इमेज स्रोत, Reuters
मीन बहादुर कि मौत की ख़बर ऐसे समय में आई है जब कुछ ही दिन माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई की कोशिश में 40 साल के स्विस पर्वतारोही उइली स्टेक की मौत हो गई थी.
एक समय में ब्रिटेन की गुरखा रेजिमेंट में काम कर चुके मीन बहादुर और मिउरा के बीच प्रतिद्वंदिता का लंबा इतिहास है. इससे पहले 81 साल की उम्र में भी मीन बहादुर ने मिउरा का रिकार्ड तोड़ने की कोशिश की थी लेकिन खराब मौसम के कारण उन्हें बीच में ही अभियान छोड़ना पड़ा था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












