जेटली ने फिर केजरीवाल पर किया 10 करोड़ का मुक़दमा

इमेज स्रोत, Getty Images
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक और मानहानि का केस ठोंक दिया है.
पिछली बार की तरह इस बार भी जेटली ने 10 करोड़ रुपए का मुकदमा दायर किया है.
इस बार जेटली को शिकायत राम जेठमलानी के बोले गए कथित 'आपत्तिजनक शब्दों' पर है जो उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में अरविंद केजरीवाल के वकील की हैसियत से कहे थे.
माना जा रहा है कि दिल्ली हाई कोर्ट मंगलवार को इस नए मामले पर सुनवाई कर सकती है.
आपत्ति

इमेज स्रोत, Pti
15 और 17 मई को कोर्ट में जिरह के दौरान राम जेठमलानी ने जेटली के खिलाफ कुछ ऐसे शब्दों को इस्तेमाल किया था जिसे लेकर अरुण जेटली ने एतराज जताया था.
दिसंबर, 2015 में अरुण जेटली ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के कुमार विश्वास, आशुतोष, संजय सिंह, राघव चड्ढा और दीपक बाजपेयी के खिलाफ 10 करोड़ रुपये का मानहानि का दावा किया था.
इस केस को लेकर जेटली का कहना है कि डीडीसीए में कथित घपलेबाज़ी को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने उनपर झूठे आरोप लगाए थे और इससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












