मानहानि मामले में केजरीवाल को समन

इमेज स्रोत, EPA
वित्त मंत्री अरुण जेटली की ओर से किए गए मानहानि के मामले में दिल्ली की एक अदालत ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पांच अन्य आम आदमी पार्टी नेताओं को तलब किया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कोर्ट ने उन्हें सात अप्रैल को अदालत में पेश होने को कहा है.
डीडीसीए (दिल्ली ज़िला क्रिकेट संघ) में फ़िरोज़शाह कोटला स्टेडियम के पुनर्निमाण में हुए कथित वित्तीय घोटोलों को लेकर अरविंद केजरीवाल ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर आरोप लगाए थे.
दरअसल जेटली ने साल 2006 में डीडीसीए के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला था और कई साल तक उस पद पर रहे थे. 'आप' का आरोप है कि उनके कार्यकाल के दौरान ही कथित घोटाले हुए थे.
इसके बाद दिसंबर में जेटली ने सिविल और आपराधिक मानहानि का मुकदमा कर 10 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की थी.
जेटली अपनी ही पार्टी के सांसद कीर्ति आज़ाद और विरोधी 'आप' के सवालों में घिरे हैं.








