आडवाणी के नक़्शे क़दम पर चलें जेटली: शत्रुघ्न सिन्हा

भारतीय जनता पार्टी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से कहा कि वे लालकृष्ण आडवाणी का अनुसरण करें जिन्होंने हवाला केस में नाम आने के बाद इस्तीफ़ा दे दिया था.
आम आदमी पार्टी ने बतौर डीडीसीए अध्यक्ष जेटली के कार्यकाल में करोड़ों के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था.
भाजपा सांसद कीर्ति आज़ाद ने इस मामले में फर्ज़ी कंपनियों को भुगतान होने का आरोप लगाया है.
लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका बचाव करते हुए कहा कि जेटली भी आडवाणी की तरह आरोपों से पाक साफ़ निकलेंगे.
शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इसी बयान का हवाला देते हुए कहा कि जेटली को आडवाणी का अनुसरण करना चाहिए, उनके पथ पर चलना चाहिए और बेदाग़ होकर बाहर निकलना चाहिए.

इमेज स्रोत, Reuters
कई मुद्दों पर अपनी ही पार्टी भाजपा को आड़े हाथों लेने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर कहा कि ''जो पार्टी सबसे अलग थी, वही पार्टी मतभेदों की पार्टी बन गई है.''
कीर्ति आज़ाद को शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर 'नायक' बताया है और चेतावनी दी है कि भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़ने वाले किसी भी दोस्त के विरुद्ध की गई कार्रवाई से पार्टी को ही नुकसान होगा.
शत्रुघ्न सिन्हा का कहना है, ''मैंने न्यूटन के गति के तीसरे नियम का अक्सर ज़िक्र किया है. लगता है कि असमय कार्रवाई से उल्टा नुकसान हो सकता है. दुख की बात है कि दूसरों से अलग पार्टी, मतभेदों की पार्टी बन गई है.''

शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने एक ट्वीट में कहा कि वित्त मंत्री को इस मुद्दे से क़ानूनी नहीं बल्कि राजनीतिक तौर पर लड़ना चाहिए और प्रधानमंत्री के परामर्श के अनुरूप आडवाणी के उदाहरण का अनुकरण करना चाहिए.

इमेज स्रोत, AP
इससे एक दिन पहले विपक्ष ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आडवाणी और हवाला केस का ज़िक्र करके अरुण जेटली को डीडीसीए मामले में इस्तीफ़ा देने का संकेत दिया है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने ऐसे किसी संकेत से इंकार किया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












