मर्दों के वेश में रांची की सड़कों पर शिकार को निकलीं महिलाएं!

इमेज स्रोत, Niraj sinha
- Author, नीरज सिन्हा
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
शनिवार 29 अप्रैल को झारखंड की राजधानी रांची की अलग-अलग सड़कों पर कुछ ख़ास नज़ारा देखने को मिला. यहाँ पुरुषों का वेश धारण कर जनजातीय महिलाओं ने 'जनी शिकार' किया.
जनी शिकार यानी जानवरों का शिकार. बताया जाता है कि यह 'जनी शिकार' 12 साल में एक बार होता है.
रांची के अलावा छोटा नागपुर के गांवों में भी इन दिनों 'जनी शिकार' की धूम है.

इमेज स्रोत, Niraj sinha
इस शिकार में शामिल महिलाओं ने बताया कि यह परंपरा सैकड़ों वर्ष पुरानी है. जो हर 12 साल में आयोजित होता है.

इमेज स्रोत, Niraj sinha
कई सालों पहले रोहतासगढ़ के सिनगी दई नाम की वीरांगना के पुरुषों का वेश बनाकर अपना गढ़ बचाने के लिए युद्ध करने और उसमें विजय प्राप्त करने की याद में ये परंपरा शुरू हुई थी.

इमेज स्रोत, Niraj sinha
इसमें आदिवासी महिलाएं पुरुषों का ड्रेस पहनकर जनी शिकार में निकलती हैं.

इमेज स्रोत, Niraj sinha

इमेज स्रोत, Niraj sinha
जनी शिकार में निकली महिलाओं को रास्ते में जो भी जानवर (बकरी, सुअर, मुर्गा, खस्सी आदि) मिलते था उनका शिकार कर लेती थी लेकिन ऐसा करने से अब जानवरों के मालिकों से दुश्मनी होने लगी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












