अमरीका: 'सीरिया में और हमलों के लिए तैयार, उम्मीद है ज़रूरत नहीं होगी'

इमेज स्रोत, Reuters
सीरिया में संदिग्ध रासायनिक हमले के ख़िलाफ़ सीरियाई सैन्य अड्डे पर अमरीका की कार्रवाई पर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने मौजूदा स्थिति बिगड़ने से बचने की चेतावनी दी है.
वहीं सीरियाई सरकार ने गुरुवार की रात को किए गए अमरीकी हमले को ग़ैरज़िम्मेदाराना और जल्दबाज़ी में उठाया गया क़दम करार दिया है.
अमरीकी अधिकारियों ने कहा है कि मंगलवार को रासायनिक हमला लॉन्च करने के लिए जिस सैनय अड्डे का इस्तेमाल किया गया था, अमरीका ने इसी अड्डे पर बम बरसाए हैं.

इमेज स्रोत, AFP
संयुक्त राष्ट्र में अमरीका की राजदूत निकी हेली ने सुरक्षा परिषद की आपात बैठक में कहा कि अमरीका ने नपा-तुला क़दम उठाया है लेकिन इससे आगे की सैन्य कार्रवाई के लिए भी अमरीका तैयार है.
हालांकि निकी हेली ने कहा कि उम्मीद है कि इसकी ज़रूरत नहीं होगी.
सीरियाई सरकार पर पहली सीधी अमरीकी सैन्य कार्रवाई में छह लोगों की मौत की रिपोर्टें हैं.
इदलिब प्रांत में विपक्ष के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि मंगलवार को विद्रोहियों के नियंत्रण वाले ख़ान शैख़ौन में नर्व गैस के इस्तेमाल से 33 बच्चों और 18 महिलाओं समेत 89 लोगों की मौत हो गई थी. सीरियाई सरकार ने नर्व गैस के इस्तेमाल से इनकार किया है.
अमरीका की कार्रवाई का समर्थन

इमेज स्रोत, Reuters
अमरीका के सहयोगी देशों ने सीरिया में ताज़ा कार्रवाई को लेकर समर्थन की पेशकश की है.
ब्रिटेन ने सीरिया में हुए रासायनिक हमले को सीरियाई सरकार की तरफ़ से किया गया एक नृशंस रासायनिक हमला क़रार दिया है और अमरीका की कार्रवाई को इसका सही जवाब बताया है.

इमेज स्रोत, EPA
फ्रांस ने कहा है कि रासायनिक हमले को युद्ध अपराध मानकर उसकी सज़ा दी जानी चाहिए.
नैटो सैन्य गठबंध के महासचिव जेन्स स्टॉल्टनबर्ग ने कहा कि ऐसे हथियारों से किए गए हमले का जवाब न दिया जाए ये नहीं हो सकता था.
तुर्की और सउदी अरब ने भी अमरीकी कार्रवाई का स्वागत किया है.
सीरिया और रूस ने जताया कड़ा एतराज़
वहीं सीरिया में सैन्य अड्डों पर बमबारी के बाद अमरीका ने सीरियाई सरकार के खिलाफ़ कार्रवाई को आगे बढ़ाने के संकेत दिए हैं.

इमेज स्रोत, WHITE HOUSE
ईरान भी सीरियाई सरकार के साथ खड़ा है और अमरीकी कार्रवाई की कड़ी निंदा की है.

इमेज स्रोत, AFP
रूस अमरीकी कार्रवाई से सख़्त नाराज़ है और संयुक्त राष्ट्र में रूस के उप राजदूत व्लादिमीर सैफ़्रोनकॉफ़ ने कहा कि अमरीकी कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है और इससे क्षेत्र में गंभीर परिणाम आ सकते हैं.
रूस ने अमरीका के साथ सीरिया में हवाई संघर्ष रोकने के एक समझौते को रद्द कर दिया है.
लेकिन अमरीकी सैन्य मुख्यालय पेंटागन ने इससे इनकार किया और कहा कि संवाद के सभी रास्ते खुले हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












