अमरीका ने सीरिया पर किए हवाई हमले

वीडियो कैप्शन, सीरिया में हमला

अमरीका ने सीरिया के कई इलाक़ों को मिसाइल हमलों का निशाना बनाया है.

सीरिया में विद्रोहियों के कब्ज़े वाले इलाकों में रासायनिक हमले के बाद अमरीका ने ये गंभीर कदम उठाया है.

पेंटागन के एक अधिकारी ने बताया कि 50 टॉमहॉक क्रूज़ मिसाइलों ने सीरिया के एयर बेसों को निशाना बनाया है.

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने इन हमलों के बाद टीवी पर दिए संदेश में कहा कि सीरिया के राष्ट्रपति असद एक तानाशाह हैं जिन्होंने मासूम लोगों पर रासायनिक हथियारों से हमला किया.

उनका कहना था, ''मैं दुनिया के सभी सभ्य देशों का आहवान करता हूं कि वो सीरिया में चल रहे खूनी संघर्ष और आतंकवाद को खत्म करने में अमरीका का साथ दें.''

इससे पहले अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने चेतावनी थी कि 'सीरिया के नेतृत्व का कुछ किया जाना चाहिए'.

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने साफ किया कि अमरीकी हमला, पिछले दिनों सीरिया में विद्रोहियों के कब्ज़े वाले इलाके में रासायनिक हमले से जुड़ा हुआ है.

ट्रंप और बशर अल असद

इमेज स्रोत, Reuters

पेंटागन ने बताया कि रूस को अमरीकी हमले के बारे में पहले सूचना दी गई थी. रूस सीरियाई सेना की मदद कर रहा है.

मंगलवार को सीरिया के एक इलाक़े में नर्व गैस का इस्तेमाल किया गया था. ये इलाका विद्रोहियों के कब्ज़े वाला इलाका था.

इस घटना के बाद अमरीकी विदेश मंत्री रेक्स टिलिरसन ने कहा था कि भविष्य के सीरिया में सीरिया के वर्तमान राष्ट्रपति बशर अल असद की कोई भूमिका नहीं होनी चाहिए.

सीरिया के विद्रोहियों वाले इलाकों में रासायनिक हमलों की घटना पर पूरी दुनिया में चिंता व्यक्त की गई थी.

सीरिया के खिलाफ संभावित अभियान को लेकर पिछले कुछ समय में व्हाइट हाउस और पेंटागन में विस्तृत बातचीत भी हुई थी.

अमरीकी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इन हमलों में सीरिया के हवाई क्षेत्रों को निशाना बनाया जा रहा है.

टॉमहॉक मिसाइल

इमेज स्रोत, Getty Images

ताज़ा जानकारी के मुताबिक अमरीकी मिसाइलों ने शायरत एयर बेस को निशाना बनाया गया है.

अमरीका का मानना है कि सीरिया के विद्रोहियों वाले इलाके में जो रासायनिक हमले किए गए थे वो इसी एयर बेस से किए गए थे.

सीरिया के सरकारी टेलीविजन ने खबर दी है कि अमरीका ने उनके एक सैन्य ठिकाने पर कई मिसाइलें दागी हैं. इसके अलावा उन्होंने हमले के बारे में और कुछ नहीं कहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)