You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्रेस रिव्यू: स्टीव स्मिथ नींद के लिए दलाई लामा से मिले
दैनिक भास्कर ने दलाई लामा और ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ की मुलाक़ात को प्रमुखता से छापा है. अख़बार ने लिखा है कि आख़िरी टेस्ट से पहले स्टीव स्मिथ तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा से मिले.
स्टीव ने उनसे कहा कि तनाव भरे मैच के कारण चैन की नींद नहीं आती. कोई उपाय बताइए. दलाई लामा ने अपने अंदाज़ में नाक मिलाकर शांत रहने का तरीक़ा बताया. स्टीव ने कहा कि उम्मीद है कि अब पांच दिन अच्छी नींद आएगी. अख़बार ने दलाई लामा और स्मिथ की नाक मिलाते हुए तस्वीर को भी छापा है.
अमर उजाला ने पहले पन्ने पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा सिख दंगों से जुड़े 199 मामलों की फ़ाइलें तलब करने की ख़बर को पहले पन्ने पर प्रमुखता से छापा है. सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा एसआईटी ने इन मामलों की जांच क्यों बंद की.
अख़बार ने लिखा है, केंद्र सरकार की ओर से गठित एसआईटी द्वारा 1984 दंगो से संबंधित 293 में से 240 मामलों को बंद करने के निर्णय पर सुप्रीम कोर्ट ने संदेह जताया है. इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को इनमें से 199 मामलों को बंद करने का कारण भी पूछा है
हिन्दुस्तान टाइम्स ने शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ की एयर इंडिया के कर्मचारी के साथ की गई बदसलूक़ी को पहले पन्ने पर जगह दी है. अख़बार ने लिखा है कि गायकवाड़ ने एयर इंडिया के 60 साल के एक कर्मचारी की सैंडल से पिटाई की और माफ़ी मांगने से भी इनकार कर दिया.
अख़बार लिखता है कि बिज़नेस क्लास में सफ़र की बात पर बहस करने वाले सांसद को ट्रेन से रात भर का सफ़र करके जाना पड़ा. उन्हें कई बड़ी एयरलाइन्स ने नो फ्लाई लिस्ट में डाल दिया. लिहाज़ा उन्हें मजबूरी में दिल्ली से मुंबई का सफ़र ट्रेन से करना पड़ा. दिल्ली पुलिस ने उनके ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया है.
नवभारत टाइम्स ने भगोड़ों की घेराबंदी की ख़बर को पहले पन्ने पर जगह देते हुए लिखा है- शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर ब्रिटेन का सहयोग मिला. दाऊद पर नकेल की ईडी ने की तैयारी. अख़बार ने लिखा कि विजय माल्या के प्रत्यर्पण की मांग पर ब्रिटिश सरकार ने कदम आगे बढ़ाया है.
ब्रिटिश सरकार ने इस मांग को कोर्ट के सामने रखा है. वहीं भारत ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. प्रवर्तन निदेशालय दाऊद के ख़िलाफ़ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज करने जा रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)