शशिकला को सरेंडर के लिए और समय नहीं मिला

वीके शशिकला

इमेज स्रोत, Getty Images

सुप्रीम कोर्ट ने एआईएडीएमके नेता शशिकला को सरेंडर करने के लिए समय देने से इनकार कर दिया है.

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने आय से अधित संपत्ति के मामले में शशिकला को दोषी ठहराते हुए चार साल की सज़ा सुनाई थी.

कोर्ट ने उन्हें तुरंत सरेंडर करने का निर्देश भी दिया था. लेकिन शशिकला ने अदालत से समय देने की अपील की थी.

शशिकला

इमेज स्रोत, AIADMK

जयललिता की मौत के बाद से ही तमिलनाडु में राजनीतिक उठापटक जारी है.

जहाँ एक ओर शशिकला का गुट बहुमत का दावा कर रहा हैं, वहीं कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम भी अपना दावा ठोंक रहे हैं.

शशिकला ने पनीरसेल्वम को पार्टी से निकाल दिया है और ईके पलनीसामी को विधायक दल का नया नेता चुना गया है.

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद शशिकला एआईएडीएम के विधायक दल की नेता चुनी गई थीं. इससे पहले उन्हें पार्टी महासचिव बनाया गया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)