शशिकला दोषी करार, पलनीसामी नए नेता

इमेज स्रोत, Getty Images
शशिकला की मौजूदगी में हुई एआईएडीएमके विधायकों के साथ बैठक में ईके पलनीसामी को विधायक दल का नया नेता चुन लिया गया है.
सुप्रीम कोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में शशिकला को चार साल की सज़ा सुनाई है.
पलनीसामी शशिकला के वफ़ादार माने जाते हैं.
विधायक दल की बैठक में पार्टी के बाग़ी नेता ओ पनीरसेल्वम को एआईएडीएमके निकाल दिया गया है.
हालांकि पनीरसेल्वम ने पार्टी विधायकों से कहा है कि मदभेद भुलाकर सबको मिलकर पार्टी को एक रखने के लिए काम करना चाहिए और अम्मा (जयललिता) के शासन को आगे बढ़ाना चाहिए.
तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद शशिकला एआईएडीएम के विधायक दल की नेता चुनी गई थीं. इससे पहले उन्हें पार्टी महासचिव बनाया गया था.
लेकिन आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद अब उन्हें जेल जाना होगा.
पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए उस रिज़ॉर्ट में पहुंच गई है जहां वो अपने समर्थक विधायकों के साथ मौजूद हैं.
इससे पहले आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने वीके शशिकला को दोषी करार दिया. शशिकला को अब सरेंडर करना होगा.
कोर्ट ने उन्हें चार साल की सज़ा सुनाई है. पुलिस शशिकला को गिरफ़्तार करने गोल्डेन बे रिज़ॉर्ट पहुंच गई है.
इसी रिज़ॉर्ट में शशिकला विधायकों के साथ मौजूद हैं.

इमेज स्रोत, AIADMK
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट का फ़ैसला पलट दिया है और ट्रायल कोर्ट के फ़ैसले को बरकरार रखा है. ट्रायल कोर्ट के जज माइकल कुन्हा ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में जयललिता और शशिकला को दोषी करार दिया था.
अदालत ने जयललिता का निधन हो जाने की वजह से उन्हें बरी कर दिया है, लेकिन बाकी तीन अभियुक्तों को सरेंडर करना होगा.

इमेज स्रोत, Getty Images
जयललिता और शशिकला के अलावा दो अन्य अभियुक्त हैं वीएन सुधाकरन और येल्वरासी.

इमेज स्रोत, TWITTER
ये मुकदमा बीजेपी (मुकदमा दायर करते जनता पार्टी अध्यक्ष) नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दायर किया था.
फ़ैसले के बाद उन्होंने ट्वीट किया, "20 साल बाद मेरी जीत हुई है. "

इमेज स्रोत, PTI
अदालत का फ़ैसला आने में 19 साल का वक्त लगा.

इमेज स्रोत, AIADMK
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












