You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
चिरंजीवी की फ़िल्म के लिए कंपनियों ने की छुट्टी
तेलुगू फ़िल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी की नई फ़िल्म देखने के लिए खाड़ी देशों की कई कंपनियों ने बुधवार 11 जनवरी को छुट्टी का एलान किया है.
हालाँकि किसी सरकार ने छुट्टी की घोषणा नहीं की है, पर कई कंपनियों ने आधिकारिक तौर पर अपने कर्मचारियों को छुट्टी दे दी है.
ओमान के अलावा बहरीन, क़तर, संयुक्त अरब अमीरात, क़ुवैत और सऊदी अरब में भी बुधवार को ही फ़िल्म रिलीज़ हो रही है.
दरअसल, 'चिरू' नाम से लोकप्रिय सुपर स्टार चिरंजीवी दस साल बाद फ़िल्मों में वापसी कर रहे हैं. उनकी फ़िल्म भारत के अलावा दुनिया के उन कई देशों में एक साथ रिलीज़ हो रही है, जहां तेलुगू भाषियों की संख्या ज़्यादा है.
ओमान की राजधानी मस्कट में 'अल रियाद कंस्ट्रक्शन एंड ट्रेडिंग एलएलसी' ने आधिकारिक तौर पर छुट्टी का एलान किया है. कंपनी ने छुट्टी की घोषणा में कहा है, "तेलुगू फ़िल्मों के बादशाहों के बादशाह, सिनेमा के मुग़ल चिरंजीवी की कैदी नंबर 150 फ़िल्म रिलीज़ होने के उत्सव के मौके पर छुट्टी की घोषणा करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है."
कुछ दूसरी कंपनियों ने आधिकारिक तौर पर छुट्टी नहीं दी है, पर वे अपने कर्मचारियों की छुट्टी को दूसरी किसी छुट्टी में एडजस्ट करने का मन बना चुके हैं.
खाड़ी देशों में तक़रीबन चार लाख तेलुगू भाषी रहते हैं. इनमें से ज़्यादातर मज़दूर या प्रबंधन के निचले स्तर पर काम करते हैं. लेकिन कॉरपोरेट जगत में ऊंचा मुक़ाम हासिल करने वाले लोग भी हैं.
कंपनी के मैनजर रामदास चांडक ने इस चिट्ठी में लिखा है, "वे करिश्माई व्यक्तित्व वाले हैं, सदाबहार हैं और हमारे आइडल हैं. बॉस वापस रहे हैं".
चांडक चिरू मेगास्टार यूथ फ़ोर्स के अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने बीबीसी से ख़ास बातचीत में कहा कि यह फ़िल्म ओमान के सभी 15 सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज़ होगी.
वे कहते हैं, "चिरू हमारे लिए भगवान की तरह हैं. वे दस साल बाद वापसी कर रहे हैं, लिहाज़ा हम तमाम काम छोड़ कर उनकी फ़िल्म देखेंगे."
उन्हें इस बात का मलाल है कि ख़ुद चिरंजीवी इस मौके पर उनके बीच मौजूद नहीं होंगे. वे उस वक़्त तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में रहेंगे.
ओमान के अलावा बहरीन, क़तर, संयुक्त अरब अमीरात, क़ुवैत और सऊदी अरब में भी बुधवार को ही फ़िल्म रिलीज़ हो रही है.
सऊदी अरब में कुछ दिन पहले तक कोई सिनेमाघर नहीं था. वहां आईमेक्स का सिनेमाघर हाल फ़िलहाल खुला है और यह फ़िल्म उसमें दिखाई जाएगी.