BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 11 नवंबर, 2008 को 20:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अल्लाह ने हंसमुख बनाया: अज़हर उस्मान

अज़हर उस्मान
अज़हर कहते हैं वो चाहते हैं कि लोग उनके चुटकुलों पर हंसे और सोचें भीं
भारत की यात्रा पर आए अमरीका के मशहूर कॉमेडियन अज़हर उस्मान के चुटकुलों से न तो मुसलमान अछूते रहे हैं और न ही बराक ओबामा और न ही कश्मीर.

अज़हर इन दिनों भारत में शो कर रहे हैं और बराक ओबामा से लेकर कश्मीर पर बनाए गए उनके चुटकुले बेहद पसंद किए जा रहे हैं.

अज़हर का शो अल्ला मेड मी फ़नी यानी अल्लाह ने मुझे हंसमुख बनाया न केवल अमरीका में बल्कि दुनिया के कई देशों में बहुत लोकप्रिय है.

लंबी दाढ़ी रखने वाले अज़हर मुसलमानों पर चुटकुले बनाने से परहेज़ नहीं करते हैं और कहते हैं कि ये धारणा ग़लत है कि मुसलमान केवल आतंकवादी होता है.

वो कहते हैं, '' हम लोग भी मज़ाक करते हैं और मुझे चुटकुले सुनाना अच्छा लगता था तो मैंने यही काम शुरु किया. सोचा नहीं था कि इतनी प्रसिद्धि मिल जाएगी. ''

अज़हर को लोग मज़ाक में ओसामा बिन लाफ़िंग भी कहते हैं. हालांकि उन्हें ये नाम पंसद नहीं लेकिन वो कहते हैं अब क्या करें ये उपमा चिपक गई है उनके साथ.

अपने काम के बारे में वो कहते हैं, '' मैं स्मार्ट कॉमेडी करने की कोशिश करता हूं यानी इसे समझने के लिए आपको स्मार्ट होना होगा. मैं वो बात कहना चाहता हूं जिसे सुन कर लोग हंसे तो सही लेकिन फिर सोचें भी ज़रुर. ''

शायद यही कारण था कि अज़हर आईआईटी दिल्ली में अपने शो के रिस्पांस से बेहद खुश थे.

वो कहते हैं, '' मैंने दिल्ली में तीन शो किए. लोगों ने बहुत अच्छा रिस्पांस किया लेकिन आईआईटी दिल्ली में लड़के इतने स्मार्ट थे कि मैं बता नहीं सकता. ऐसा आडियेंस हो तो बहुत मज़ा आता है. ''

बातचीत में जब मैंने उनसे पूछा कि क्या लंबी दाढ़ी के कारण अमरीका में लोग उन्हें घूरते हैं तो मज़ाकिया लहज़े में जवाब आया, '' घूरते हैं.....बिल्कुल घूरते हैं लेकिन ज़्यादा तब घूरते हैं जब मैं सड़क पर रॉकेट लांचर लेकर घूमता हूं. ''

अज़हर का भारत से पुराना संबंध है. उनके माता पिता भारत के बिहार राज्य के हैं और अभी भी अज़हर के कई रिश्तेदार पटना के आलमगंज मोहल्ले में रहते हैं.

अज़हर अपने माता पिता से सुने चुटकुलों का भी इस्तेमाल अपने शो में करते हैं.

भारत की यात्रा के बाद अज़हर पाकिस्तान जा रहे हैं और इस बात पर भी वो मज़े लेते हैं. वो कहते हैं, '' आश्चर्य की बात है न एक ही पासपोर्ट में भारत और पाकिस्तान दोनों का वीज़ा मिल जाना एक अमरीकी को. ''

कश्मीर मसले पर भारत पाकिस्तान तनाव पर भी उनका चुटकुला तैयार है. वो कहते हैं, '' कैशमीर कैशमीर पर बहुत तनाव है दोनों देशों में लेकिन मुझे नहीं समझ में आता कि तनाव कैशमीर पर है या सिर्फ कैश पर. ''

अज़हर अपनी भारत यात्रा से बेहद उत्साहित हैं और आने वाले समय में यहां फिर आना चाहते हैं और बिहार भी जाना चाहते हैं.

जाते जाते अज़हर अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा और भारत पर भी चुटकुला सुना जाते हैं.

वो कहते हैं, '' मैं इस बात से बहुत चिंतित हैं कि अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को फ़ोन नहीं किया है.अगर भारतीय इस बात से नाराज़ हो गए और सारे कॉल सेंटरों ने अमरीका के फ़ोन उठाने बंद कर दिए तो पहले से ही ख़स्ताहाल अमरीकी अर्थव्यवस्था का आगे क्या होगा.''

इरफ़ान ख़ान'कॉमेडी' की भी चाहत
इरफ़ान ख़ान कॉमेडी में भी अपने अभिनय की छाप छोड़ना चाहते हैं.
तुषार कपूर कॉमेडी का अलग मज़ा
तुषार कपूर कहते हैं कि कॉमेडी फ़िल्में करने का अपना अलग मज़ा है.
जॉनी लीवरजॉनी बनिहें भोला
कैसा होगा जॉनी लीवर का अंदाज़ जब वो भोजपुरी फ़िल्मों में दिखेंगे.
रोबर्तो बेनिगनीइराक़ युद्ध पर कॉमेडी
मशहूर इतालियन फ़िल्मकार बेनिगनी इराक़ युद्ध पर कॉमेडी बना रहे हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
अब भोजपुरी में हंसाएँगे जॉनी लीवर
19 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
कॉमेडी और रोमांस से भरपूर है 'हे बेबी'
19 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अच्छा रोल चाहिए, छोटा हो या बड़ा
09 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>