BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 24 सितंबर, 2007 को 09:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'कॉमेडी करने का अलग मज़ा है'

तुषार कपूर
तुषार कपूर काफ़ी कॉमेडी फ़िल्मों में काम कर चुके हैं
तुषार कपूर एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने शुरुआत तो एक चॉकलेटी हीरो के रुप में की थी लेकिन धीरे धीरे अलग अलग तरह के रोल में अपने को साबित करने की कोशिश करने में लगे हुए हैं.

अपनी हाल ही में प्रदर्शित फिल्म ढोल में भी वो एक बार फिर कॉमेडी रोल में है.

ढोल के बारे में बताते हुए तुषार कहते हैं, “ बड़ी अच्छी बनी है,हमने अपनी तरफ़ से पूरी कोशिश की है कि लोगों का भरपूर मनोरंजन हो सके. ढोल एक कॉमेडी फिल्म है और अब जब कि ये रिलीज़ हो चुकी है मुझे खुशी है कि लोग इसे पसंद कर रहे हैं.

ढोल कहानी है चार लड़कों की, जो बिना मेहनत के ही बड़ा आदमी बनने का सपना देखते हैं और उन्हें सबसे आसान तरीका दिखता है किसी अमीर लड़की से शादी करना. और फिर ये जुट जाते हैं अपनी अपनी कोशिशों में। और शुरु हो जाता है हंसी का दौर.

'दूसरे रोल भी करना चाहता हूँ'

अपने सहयोगी कलाकारों की तारीफ़ करते हुए तुषार कहते हैं, "फ़िल्म में मेरे अलावा शरमन जोशी,राजपाल यादव,कुणाल खेमू भी है. राजपाल जी तो हंसी के बादशाह हैं,वहीं शरमन की कॉमेडी टाइमिंग बेहद शानदार है."

तुषार फ़िल्म के निर्देशक प्रियदर्शन से बहुत प्रभावित हैं. वो उनकी तारीफ़ करते हुए नहीं थकते. वो कहते हैं कि प्रियदर्शन के साथ काम करके उन्होंने बहुत कुछ सीखा और वो अपने आप में एक स्कूल हैं.

कॉमेडी फिल्मों के बारे में ज़िक्र करते हुए वो कहते हैं,"ऐसी फिल्में करने का अपना अलग मज़ा है.लोगों को ऐसा लगता है कि सब कुछ आसानी से होता होगा जबकि मैं आपको बताउँ कि हंसाना काफ़ी मुश्किल काम है."

लेकिन कॉमेडी के अलावा तुषार हर तरह के भी रोल करना चाहते हैं.

वो कहते हैं, "देखिए जब मैं आया था तो एक लवरब्वॉय की इमेज थी लेकिन ख़ाकी के बाद मुझे लोगों ने गंभीरता से लेना शुरु किया.फिर क्या कूल हैं हम और गोलमाल में लोगों ने मुझे कॉमेडी के रोल में पसंद किया.वहीं शूट आउट ऐट लोखंडवाला में गैंगस्टर के रोल की भी तारीफ़ हुई."

तुषार की आने वाली फिल्मों में वन टू थ्री, सी कंपनी और गोलमाल रिटर्न्स हैं. जिनमें एक बार फिर वो दर्शकों के सामने कॉमेडी के अलग अलग अंदाज़ में आएंगे.

राजपाल यादव'कॉमेडी किंग कोई नहीं'
राजपाल यादव कहते हैं कि कॉमेडी जैसे क्रिएटिव फ़ील्ड में कोई 'कॉमेडी किंग' नहीं.
इससे जुड़ी ख़बरें
प्रशांत बन गए 'इंडियन आइडल'
23 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'कॉमेडी में टाइमिंग ग़लत तो सब चौपट'
21 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अब भोजपुरी में हंसाएँगे जॉनी लीवर
19 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
इमेज नहीं रोल पर रहता है ध्यान: तुषार
15 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>