BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बीबीसी टेक वन : चटपटी फ़िल्मी गपशप

हेमा मालिनी ने पूरे किए 60 वर्ष
हेमा मालिनी ने पूरे किए 60 वर्ष
मनोरंजन की दुनिया से सप्ताह भर की चटपटी ख़बरें समेटे बीबीसी हिंदी एफ़एम का विशेष कार्यक्रम 'बीबीसी टेक वन'.

बीबीसी टेक वन की प्रस्तुतकर्ता पूजा तिवारी इस अंक में बताएँगी भारत में इस सप्ताह रिलीज़ हो रही फ़िल्मों के बारे में और उनके साथ होंगे बीबीसी हिंदी के फ़िल्म क्रिटिक सुभाष के झा.

सुभाष के झा के साथ आप जान पाएँगे पिछले सप्ताह रिलीज़ हुई फ़िल्म की बॉक्स आफ़िस रिपोर्ट भी.

इस हफ्ते सिनेमा हाल्स में पहुँच रही है सतीष कौशिक निर्देशित फ़िल्म 'कर्ज़' जो 1980 की सुभाष घई निर्देशित फ़िल्म कर्ज़ का रीमेक है और सतीष कहते हैं कि उन्होंने फ़िल्म की थीम को बिलकुल भी नहीं छेड़ा है

फ़िल्म में लीड रोल कर रहे सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया कहते हैं कि वो 1980 की कर्ज़ के मौंटी यानी ऋषि कपूर जैसे तो नहीं हो सकते मगर उन्होंने इस रोल के लिये बहुत मेहनत की है.

ऐक्ट्रैस उर्मिला मातोंडकर ने बताया कि उनका किरदार बहुत ही मुश्किल था और ये एसा रोल था जिसे निभाने में बड़े बड़े खलनायकों के भी पसीनें छूट जाएँ.

बीबीसी टेक वन फ़िल्म क्रिटिक सुभाष के झा का कहना है कि फ़िल्म कर्ज़ का क्रेज़ ज़रुर चलेगा ख़ासकर इसलिये क्योंकि हिमेश और उनके म्यूज़िक के बहुत से फ़ैन्स हैं.

इसी हफ्ते रिलीज़ हो रही है निर्देशक जगमुंदरा की फ़िल्म 'शूट ऑन साइट' जिसे कई फ़िल्म फेस्टिवल में बहुत सराहा गया. ये कहानी लंदन के एक मुस्लिम पुलिस ऑफ़िसर की है.

जुलाई 2007 में लंदन में हुए बम विस्फोट के बाद के माहौल की पृष्टभूमि को लेकर बनी है ये फ़िल्म. फ़िल्म में मुख्य भूमिका में हैं एक्टर नसीरुद्दीन शाह.

मज़े की बात है कि बॉलीवुड के बैडमैन कहे जाने वाले एक्टर गुलशन ग्रोवर इस फ़िल्म में एक नेक व्यक्ति के रोल में नज़र आ रहे हैं

फ़िल्म क्रिटिक सुभाष के झा ने कहा कि उन्हें फ़िल्म शूट ऑन साईट बेहद पसंद आयी है और नसीरुद्दीन के अभिनय की भी उन्होंने की तारीफ़

इसी हफ्ते सिनेमा हॉल्स में पहुँच रही है एनीमेशन फ़िल्म 'चींटी चींटी बैंग बैंग' और एक्टर आशीष विद्यार्थी फ़िल्म में घुन यानी दीमक के किरदार को आवाज़ दे रहे हैं. आशीष ने कहा कि हालांकि फ़िल्म चींटीयों को लेकर बनी है मगर फ़िल्म का हर पक्ष हमारे जीवन से भी संबंध रखता है.

बात पिछले हफ्ते की फ़िल्म 'हेलो' की तो सुभाष के झा ने चेतन भगत की किताब 'वन नाइट ऐट द कॉल सेंटर' पर आधारित इस फ़िल्म को पाँच में से सिर्फ़ एक अंक ही दिया. सुभाष का मानना है कि जब किसी किताब पर आधारित फ़िल्म बनाई जाती है तो काफ़ी ध्यानपूर्वक उसकी पटकथा लिखी जानी चाहिये.

टिंसल टॉक में सबसे पहले बात इस साल के बुकर पुरस्कार की. भारतीय लेखक अरविंद अदिगा को उनकी पहली पुस्तक 'द व्हाइट टाइगर' के लिए इस वर्ष का बुकर पुरस्कार दिया गया.

अरविंद अदिगा ने कहा 'मैं यह पुरस्कार नई दिल्ली के लोगों को समर्पित करना चाहूंगा क्योंकि यही वो जगह है जहां मैं रहा और यह किताब लिख पाया'

ए आर रहमान ने बताया अपने रिएलिटी शो 'द बिग बैंड' के बारे में जिसमें एशिया के सात देशों से चुने गये कई म्यूज़िक बैंड को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा और इस शो को वो ख़ुद जज भी करेंगे और इसके लिये इन देशों की यात्रा भी करेंगे जिससे कि ये शो सिर्फ़ एक स्टूडियो में सीमित न हो.

फ़िल्म मेकर मधुर भंडारकर ने बीबीसी को बताया कि उनकी आने वाली फ़िल्म फैशन के लिये बिना स्क्रिप्ट पढ़े ही एक्ट्रैस प्रियंका चोपड़ा ने हामी भर दी थी.

इसके अलावा मधुर ने बताया कि वो अमिताभ बच्चन की सेहत ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.

आमिर ख़ान ने हमने पूछा कि क्या वाकई में उन्हें किशोर दा पर एक फ़िल्म बनाने का प्रस्ताव आया है. इसपर आमिर ने कहाँ कि हालांकि ये सच है पर वो इतने व्यस्त हैं कि उनके पास लिये कोइ नया प्रोजेक्ट लेना मुमकिन ही नहीं है.

एंजलीना जोली हाल ही में नज़र आयीं न्यू यार्क में अपनी फ़िल्म 'चेंजलिंग' के प्रिमयीर पर.

एंजलीना जोली नहीं चाहती थीं 'चेंजलिंग' में काम करना
एंजलीना जोली नहीं चाहती थीं 'चेंजलिंग' में काम करना

इस फ़िल्म में उन्होंने एक एसी माँ का रोल किया है जिसके बेटे को किडनैप कर लिया जाता है और एंजलीना ने कहा क्योंकि वो ख़ुद एक माँ हैं इसलिये एसी फ़िल्म में काम करना उनके लिये काफ़ी मुश्किल था और वो काफ़ी समय बाद फ़िल्म में काम करने को राज़ी हुईं.

पहली बार एक बॉंड फ़िल्म का प्रिमयीर होने वाला है. अपनी फ़िल्म 'क्वॉटम ऑफ़ सौलेस' को इसी हफ्ते शुरु हुए लंदन फ़िल्म फेस्टिवल में लेकर पहुँच रहे हैं मिस्टर बॉड जो 29 अक्तूबर को दिखायी जाएगी.

इसके अलावा श्याम बेनेगल की फ़िल्म 'वेलकम टू सज्जनपुर', नंदिता दास की फ़िल्म फ़िराक़ और संतोष सिवन की फ़िल्म तहान भी यहाँ स्क्रीन की जाएँगी और समापन होगा डैनी बौयल की फ़िल्म 'स्लम डॉग मिलियनैर' से जिसमें अनिल कपूर ने भी काम किया है.

टेक वन में इस बार मनाएँगे ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का भी बर्थडे जिन्होंने 16 अक्तूबर को पूरे किए 60 वर्ष. हेमा ने बताया कि वो अपनी सेहत का ख्याल रखते हुए योगा करती हैं, खाना कम खाती हैं, चाय कम पीती हैं और शाकाहारी हैं.

अमिताभबीबीसी टेक वन
मनोरंजन की दुनिया से बीबीसी हिंदी एफ़एम की विशेष प्रस्तुति...
करीना कपूरबर्थ डे गर्ल करीना
मनोरंजन की दुनिया से बीबीसी हिंदी एफ़एम की विशेष प्रस्तुति.
डिंपल कपाड़िया डिंपल और ऋषि साथ
मनोरंजन की दुनिया से बीबीसी हिंदी एफ़एम की विशेष प्रस्तुति.
देवानंदरिटायरमेंट सिर्फ़ रोल में
देवानंद अपनी अगली फ़िल्म में एक रिटायर्ड अधिकारी का रोल कर रहे हैं.
हिमेश रेशमिया (फ़ाइल फ़ोटो)हिमेश के साथ मुलाक़ात
संगीतकार हिमेश रेशमिया गायकी के बाद अब अभिनय की पारी खेल रहे हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
बीबीसी टेक वन: चटपटी फ़िल्मी गपशप
05 सितंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
टेक वन: न्यू रिलीज़ और चटाख़ेदार गपशप
18 सितंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
टेक वन-न्यू रिलीज़ और चटाख़ेदार गपशप
26 सितंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
वेबसाइट चलाएँगी करीना कपूर
09 अक्तूबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सलमान यशराज कैम्प में
13 अक्तूबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>